Categories: BiharNational

सभी थे तो पटना में ही, मगर इतना मशगुल थे कि शहीद को दो फुल भी चढाने पटना एयरपोर्ट न पहुचे भाजपा और एनडीए के नेता मंत्री

अनिल कुमार

पटना। राजनीती अगर शहादत पर भारी पड़ने लगे तो देश के लिये एक चिंता का विषय है। शायद आज राजनीत के चक्कर में एक शहीद को जो सम्मान मिलना चाहिये उसको वह सम्मान भाजपा अथवा एनडीए के नेताओ द्वारा नही मिला। जम्मू कश्मीर में शहीद हुवे सीआरपीऍफ़ के इस्पेक्टर पिंटू सिंह देश के लिये शहीद हो गये। बेगुसराय के रहने वाले पिंटू सिंह आतंकियों से मुठभेड़ करते हुवे शहीद हुवे थे। आज पटना हवाई अड्डे पर उनका पार्थिव शरीर लाया गया जहा से हेलीकाफ्टर के द्वारा पार्थिव शरीर को उनके पैत्रिक गाव बेगुसराय जिले में भेज दिया गया। जहा शहीद की चार साल की मासूम बच्ची पीहू ने मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। अंतरिम संस्कार पुरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ। पटना हवाई अड्डे पर जिले की पुलिस कप्तान ने पहुच कर शहीद को सलामी दिया।

इन सबके बीच जो सबसे महत्वपूर्ण पहलू है वह यह है कि सत्तारूढ़ एनडीए के सभी मंत्री और नेता आज पटना में थे। सभी मोदी जी के आगमन की तैयारी में इतना मशगुल थे कि उनको शहीद के आने वाले पार्थिव शरीर के पास अंतिम दर्शन हेतु जाने का समय नही मिला। सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर पटना हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर लाया गया, लेकिन इस दौरान सत्ताधारी दल का कोई भी चेहरा शहीद के शव को फूल चढ़ाने नहीं पहुंचा।

पटना एयरपोर्ट पर शहीद पिंटू सिंह को एसएसपी गरिमा मलिक सहित सीआरपीऍफ़ के अन्य बड़े अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उनका शव हेलिकॉप्टर से उनके पैतृक गांव बेगूसराय के लिए भेजा गया। पटना एयरपोर्ट पर शहीद के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए न तो सीएम आये और न ही उनकी कैबिनेट के कोई सहयोगी मौजूद रहे।

विपक्ष के खेमे से भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को छोड़कर कोई अन्य दूसरा नेता वहां मौजूद नहीं रहा। शहीद पिंटू सिंह के शव को लेने उनकी बहन और भाभी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। बताते चले कि सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू सिंह शुक्रवार की शाम आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। वो मूल रूप से बेगूसराय स्थित बखरी के बगरस ध्यान चक्की गांव के रहने वाले थे। पटना एयरपोर्ट से शहीद पिंटू कुमार सिंह का शव उनके पैतृक गांव बखरी पहुंचा।

बखरी में बेगूसराय के डीएम एवं एसपी भी मौजूद रहे। अपने शहीद सपूत के अंतिम दर्शन को लोगों का हुजुम बखरी पहुंचा है। पिंटू का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। मामला मीडिया में उछलता देख जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दुख की घड़ी में हमें आपके साथ होना चाहिए था। हमारी ओर से भूल हुई, मैं उन सभी लोगों की ओर से माफी मांगता हूं। अब आप खुद समझ ले कि नेताओ को हमारी चिंता नही है कोई बात नही मगर श्रधा और सम्मान के दो फुल शहीद के पार्थिव शरीर पर डालने की भी फुर्सत नही है। जेडीयु के नेता प्रशांत किशोर ने भले ही गलती मानते हुवे इस मामले में माफ़ी मांग लिया है मगर शायद ये माफ़ी माँगना भी उनका हाईटेक थे। क्योकि चाहते तो शाम को ही सही प्रशांत किशोर बेगुसराय जा सकते थे। मगर उन्होंने इसकी ज़हमत उठाने से बेहतर एक ट्वीट के माध्यम से माफ़ी मांग लिया।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

6 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago