Categories: Crime

बोलेरो में बीजेपी का झंडा लगाकर करते थे गोवंश की तस्करी, चढ़े पुलिस के हत्थे

तारिक खान

प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र में गोवंष की तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरप्तार किया है और चालक समेत दो आरोपी मौके से भाग निकले। गोवंष के ये तस्कर बोलेरो वैन में पशुओं को लादकर इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे और वैन में बीजेपी का झंडा लगा हुआ है।

मुखबीर की मिली सूचना में बतलाया गया कि मांडा रोड क्षेत्र के दिघिया चौकी अन्र्तगत बराही माता मंदिर के पीछे भोर गोवंश जानवरों को वध हेतु वाहन पर लादा जा रहा है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी शमभनाथ सहानी दलबल के साथ मौके पर पहुॅचे पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्करों द्वारा मौके पर पुलिस पर फायरिंग भी की गई तथा तस्करी वैन से भी पुलिस कर्मियों को जान से मारने की कोषिष की गई।

चौकी प्रभारी ने चारों तरफ से घेराबंदी कर (अजय कुमार 26 पुत्र राम प्रेम व सतीश कुमार उर्फ पंचू 19 पुत्र राम रक्षा निवासी मोनाई थाना मांडा प्रयागराज) को गिरप्तार कर लिया। अजय कुमार के पास से बारह बोर का एक देषी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया। मौके पर ही एक महिन्द्रा बोलेरो वाहन संख्या यू0 पी0 67 पी 8846 से दो गाय एक बछड़ा बरामद किया।

बेलेरो से तस्करी करने वाली इस वैन में सिर्फ आगे की दो सीटें ही मौजूद थी तथा बीच व पीछे की सीटों को हटाकर जानवरों के बैठने के इंतजाम किया गया था। गाड़ी के आगे पीछे बीजेपी का झंडा तथा सभी काॅच ब्लैक फिल्म से लैस थे। तस्करी के गिरोह को पकड़ने की टीम में मांडा थाना प्रभारी भरत कुमार, दिघिया चैकी प्रभारी षुभनाथ सहानी सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार ,आरक्षी सुभाश राय ,बृजेष यादव व अनूप कुमार ने गोवंष तस्कर के दो आरोपियों को पकड़ मुकदमा अपराध 75 / 19 पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया मौके से दो फरार आरोपियों की तलाष जारी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago