Categories: National

बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में प्रियंका का हुआ ज़ोरदार स्वागत, प्रधानमंत्री को जवाब देते हुवे बोली – प्रधानमंत्री जनता को बेवक़ूफ़ समझना छोड़ दे, जनता सब जानती है

निलोफर बानो

वाराणसी : कांग्रेस महासचिव और पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गाँधी ने आज बड़ी ही शालीनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुवे कहा है कि प्रधानमंत्री जनता को बेवक़ूफ़ नही समझे। जनता सब जानती है। बताते चले कि प्रियंका गाँधी अपनी गंगा जमुना तहजीब यात्रा के दौरान आज वाराणसी पहुची है। प्रयागराज से वाराणसी तक की इस यात्रा में उनको मिले जनसमर्थन से वह काफी उत्साहित नज़र आई और कहा कि जनता सब जानती है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज ने बुधवार को कहा कि ”मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड़ देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं। बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार की सुबह को एक ब्लॉग के जरिए कांग्रेस और विपक्षी दलों के वंशवाद पर वार किया तो प्रियंका गांधी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि बीते पांच साल में भाजपा ने तमाम संस्थानों को बर्बाद करने का काम किया है।

संवाददाताओं से बात करते हुये प्रियंका गांधी ने कहा, ”वह (प्रधानमंत्री) पिछले पांच साल से देश के हर संस्थान पर हमला कर रहे हैं।  इनमें वह संस्थान भी शामिल हैं जिनमें आप काम करते हैं। आप इस बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं। इसलिये मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड। देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ”मैं बिल्कुल नहीं डरती। चाहें कुछ भी करें, हमें जितना भी प्रताडि़त करें, हम डरते नहीं हैं। हम उनके खिलाफ लड।ते रहेंगे। वे हमें जितना प्रताड़ित करेंगे उतनी जोर से हम लड़ेंगे।

बता दें कि प्रियंका गांधी आज वाराणसी में हैं। गंगा जमुनी तहजीब यात्रा के जरिए वह इलाहाबाद से होते हुए वाराणसी पहुंची। वाराणसी में प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्वागत और सम्मान के लिए मैं वाराणसी की जनता की आभारी हूं।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

5 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

5 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

5 hours ago