Categories: National

केवल 15-20 अमीर कारोबारियों के लिये है आयुष्मान भारत योजना – राहुल गांधी

आरिफ अंसारी

नई दिल्‍ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि फिर से गरीब होने का मुख्य कारण स्वास्थ है। देश में चल रही आयुष्यमान भारत योजना 15-20 अमीर घराने के लिये है। राहुल गांधी ने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्‍होंने कहा, ‘आप बीमा दे रहे हो लेकिन आपके पास जो अस्‍पतालों का, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का जो ढांचा है वो उसका समर्थन नहीं कर सकता। आपने बीमा दे भी दिया तो वो कौन से अस्‍पताल में जाकर इलाज कराएगा। तो मुझे लगता है कि पूरा का पूरा नेटवर्क व्‍यवस्थित तरीके से हर राज्‍य में बनाना पड़ेगा।

उन्होंने कहाकि मैं आयुष्मान भारत योजना की मुख्य रूप से इसलिए आलोचना करता हूं कि यह अस्पताल एवं चिकित्सकीय पेशेवरों की उचित समर्थन संरचना के बिना बीमा मुहैया कराती है। स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की क्षमता के बिना कोई बीमा प्रणाली काम नहीं कर सकती।उन्होंने कहा कि फिर से गरीब होने का सबसे बड़ा कारण स्वास्थ्य सेवा है। उन्होंने कहा, हर कोई यह जानता है। स्वास्थ्य सेवा आधार है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह आधार मजबूत हो।

राहुल गांधी ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में कहा, मैं इसे एक सीमित योजना के तौर पर देखता हूं जिसमें सीमित स्वास्थ्य सेवा मामलों को लक्ष्य बनाया गया है। यदि मैं स्पष्ट कहूं तो यह भारत के चुनिंदा 15-20 अमीर कारोबारियों के हाथ में है। हम इस प्रकार की योजना नहीं लाएंगे।”राहुल गांधी ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा में सार्वजनिक क्षेत्र के व्यय की आवश्यकता है। निस्संदेह निजी संस्थाओं, बड़े कारोबारों और बीमा की भी इसमें भूमिका है, लेकिन इसमें मुख्य भूमिका सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र की ही होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि वह शिक्षा में जीडीपी का पांच से छह प्रतिशत व्यय करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा में नाटकीय असफलता का मुख्य कारण विकास को लेकर भाजपा एवं आरएसएस के सोचने के तरीके में अंतर है।

pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

43 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago