गौरव जैन
रामपुर. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद से किया, जिसका लाइव प्रसारण विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर औपचारिक शुभारम्भ किया तथा प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराने वाले असंगठित क्षेत्र के होमगाडर्स, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित 50 से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को पेंशन खाता विवरण सम्बन्धी पहचान कार्ड प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान के इस दौर में विपत्ति के समय असंगठित क्षेत्र के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में यह योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस योजना में 18-40 वर्ष तक के मनरेगा मजदूर, भूमिहीन श्रमिक, कृषि कर्मकार, धोबी, घरेलू नौकर, रिक्शा चालक, मोची, कूड़े बीनने वाले, एम0डी0एम0 रसोईया एवं हथकरघा, चमड़ा सहित विभिन्न असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले ऐसे मजदूर जिनकी मासिक आय 15000 तक है उन्हें इस योजना में आच्छादित किया गया है। इस योजना में पंजीकृत मजदूरों को 55 रूपये से 200 रूपये तक की निर्धारित किश्त प्रतिमाह जमा करनी होती है तथा जमा की गई धनराशि के बराबर भारत सरकार द्वारा भी अंशदान किया जाता है। इसी धनराशि के आधार पर 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त आने वाली आर्थिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पंजीकृत मजदूर को न्यूनतम 3000 रूपये मासिक पेंशन प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त विकास खण्डों, श्रम कार्यालय एवं सी0एस0सी0 केन्द्र पर पंजीयन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है अर्थात पंजीयन के दौरान मजदूर द्वारा पंजीकरण करने वाले व्यक्ति को निर्धारित किश्त की धनराशि के अलावा आनलाइन पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं देना है क्योंकि आनलाइन पंजीयन का शुल्क भारत सरकार द्वारा सी0एस0सी0 संचालकों को प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। पंजीयन के दौरान आधार कार्ड एवं बैंक खाते के विवरण की आवश्यकता होती है तथा आय के सम्बन्ध में कोई प्रमाण पत्र नहीं देना होता है।
उन्होंने कहा कि यह योजना अधेंरी रात में उजाले के समान है क्योंकि वृद्धावस्था के दौरान असंगठित मजदूरों को विभिन्न प्रकार से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमें प्रतिमाह निर्धारित पेंशन से सरकार ने राहत प्रदान करने की दिशा में आमजन से जुड़ी हुई अत्यन्त महत्वकांक्षी योजना का शुभारम्भ किया है। सभी अधिकारियों को भी इस सम्बन्ध में निर्देश दिए कि अपने आस-पास के असंगठित मजदूरों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करें ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुबोध कुमार शर्मा, जिला वनाधिकारी ए0के0 कश्यप, सहायक श्रमायुक्त एन0के0 शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…