गौरव जैन
रामपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सभी प्रभारी एवं अपर प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता को गम्भीरता से लागू कराना प्रत्येक अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। 14 मार्च 2019 को प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने एवं संशोधन के लिए सम्बन्धित बी0एल0ओ0 अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके लिए मानीटरिंग की व्यवस्था भी की गई है जिसमें बी0एल0ओ0 प्रातः 10ः00 बजे मतदेय स्थल पर पहॅुचने एवं सायं 04ः00 बजे अपनी लोकेशन सम्बन्धित तहसील के अधिकारियों के समक्ष दर्ज करायेंगे।
स्वीप कार्यक्रम के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐसी योजना बनाएं, जिससे भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप लोगों को मतदान के महत्व तथा उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जागरूक किया जा सके।
महिला, वृद्धजन, दिव्यांगों को विशेष रूप से जागरूक करें। सेक्टर वार जागरूकता टीमों का गठन किया जायेगा साथ ही ’’नॉक द डोर’’ के तहत घर-घर जाकर मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए मानव श्रृंखला एवं नुक्कड नाटक सहित विभिन्न जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित कराएं जायेंगे।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ ही दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैम्प की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मॉडल बूथों का भी चिन्हांकन किया जायेगा साथ ही स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने मतदान एवं मतगणना, कार्मिक प्रबन्धन, ई0वी0एम0 व्यवस्था, वीडियो ग्राफी, निर्वाचन व्यय लेखा की जांच, शान्ति व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह सहित प्रभारी एवं अपर प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…