Categories: UP

आदेशो का पालन या राजनितिक प्रतिद्वन्द – आज़म खान को बड़ा झटका देते हुवे, प्रशासन ने खाली करवाया यूनानी दवाखाना

गौरव जैन

रामपुर/ दिनांक 13-03-2019 को जिला प्रशासन ने आज़म खाँ के गढ़ मानें जाने वाले रामपुर में पान दरीबा स्थित यूनानी दवाखाना के रामपुर पब्लिक स्कूल द्वारा कब्ज़ा किये 22 कमरों को खाली करा कर दूसरा बड़ा एक्शन लिया। प्रशासन ने मौके पर तथा पान दरीबा जाने वाले रास्तों पर पुलिस तथा पीएसी की फ़ोर्स लगा दी थी जिससे आम पब्लिक तथा समाजवादी के नेता मोके पर न पहुच सके। लेकिन जैसे ही इसकी खबर सपाइयों को लगी वो लोग थोड़ी थोड़ी संख्या में मोके पर पहुच गए और पान दरीबा पर सड़क पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे और जिला प्रशासन हाय हाय के नारे लगाने लगे

सपा कार्यकर्ताओ का कहना था कि जिला प्रशासन रामपुर का माहौल खराब करना चाहता है इस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने धरने पर बैठे सपाइयों को समझाने की बहुत कोशिश की परन्तु सपाई अपने धरने पर बैठे रहे और कब्ज़ा खाली कराने का आर्डर की मांग करते रहे। नगर पालिका अध्यक्ष अज़हर अहमद ने कहा कि रामपुर पब्लिक स्कूल को ये जगह लीज पर दी गयी है जिसको प्रशासन द्वारा जबरन खाली कराया जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है जिस पर एसडीएम ने उनको लीज के कागज़ दिखाए और कहा कि यूनानी दवाखाना के 22 कमरों पर रामपुर पब्लिक स्कूल का नाजायज कब्ज़ा था जिनको खाली कराया गया है जिसकी कम्प्लेंट थाना गंज में कराई गई थी उसी के मद्देनजर केवल उसी जगह को खाली कराया गया है जिस पर कब्ज़ा था।

इस पर आसिम राजा ने कहा कि कब्ज़ा खाली करवाने का पहले से कोई नोटिस क्यों नही दिया गया अचानक बिना किसी नोटिस के इस शिक्षा के मंदिर को खाली कराया जाना गलत है प्रशासन की मंशा रामपुर का माहौल बिगाड़ने की है जो वो बेबुनियादी कार्यवाही कर रहा है आचार संहिता लगी हुई है और प्रशासन के हाथ मे डंडा है जिसकी बजह से प्रत्येक मार्ग को पुलिस द्वारा बंद कर रामपुर में कफर्यू जैसे हालात पैदा कर दिए गए है ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कैसे संभव है अगर प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नही करवाना चाहता है तो मुसलमानों को वोट देने के अधिकार से वंचित कर देना चाहिये ।

मोके पर जाने से पत्रकारों को भी रोका गया

प्रशासन द्वारा रामपुर पब्लिक स्कूल से कब्ज़ा खाली कराये जाने के दौरान मोके पर जाने से पब्लिक के साथ पत्रकारों को भी पुलिस द्वारा रोक दिया गया । पत्रकार लगातार अपना परिचय देते रहे लेकिन पुलिस ने पत्रकारों को मौके पर जाने नही दिया जिस पर पत्रकारों ने मौके पर पहुचने के लिए अपने वाहनों को इधर उधर छोड़कर कर पैदल ही गलियों के रास्तों से होते हुए मोके पर पहुचे और कबरेज़ की।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

2 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

3 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago