Categories: UP

रोडवेज बस और डीसीएम की टक्कर में 4 यात्री घायल

प्रदीप दुबे

गोपीगंज,भदोही। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चकपडौना के राजपूत ढ़ाबा क्रासिंग पर पास शुक्रवार की रात लगभग 12:05 बजे प्रयागराज से वाराणसी की तरफ तेज रफ्तार से जा रही रोडवेज की बस चकपड़ौना ढाबे के पास आ रही डीसीएम से जा भिड़ी। बस-डीसीएम की भिडंत मे कुल 4 लोग घायल बताये गये हैं।

प्रत्यदर्शी व रोडवेज मे सफर कर रहे ज्ञानपुर,पुरानी बाजार निवासी दानिश पुत्र अशफाक अंसारी के अनुसार बीती देर रात प्रयगराज से वाराणसी को जा रही रोडवेज बस संख्या यू०पी० 65 डीटी 5161 तेज रफ्तार से जाते सामने से आ रही डीसीएम संख्या एच आर 74 ए 3039 से जा भिड़ी। जिससे बस पर बैठे रामनाथ बिट्ठल 40 वर्ष विष्णुपुर मेहंदीपुर गया,परनौ 12 वर्ष पुत्र महेंद्र लाल विष्णुपुर मेहंदीपुर गया, वीरेंद्र कुमार यादव 45 वर्ष हिम्मतगंज प्रयागराज ,रविंद्र यादव 30 वर्ष मोतीलाल नेहरू कॉलेज का छात्र प्रयागराज घायल हो गए। घायलों को सरकारी एंबुलेंस द्वारा गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । वहीं रोडवेज की बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

pnn24.in

Recent Posts