आरिफ अंसारी
लोग अलग अलग और नजरिया अपना अपना होता है। जिसको हम एकता की बात कहते है। वही किसी और के नज़र में कुंठित मानसिकता और धर्म विशेष का अपमान कहने लगता है। इसमें राजनितिक और व्यावसायिक रोटिया सकने वालो की भी कमी नही है। लोग तत्काल इसको मुद्दा बनाकर अपनी व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा को बढाते हुवे इसका अपने तरीके से उपयोग करते है।
क्या है विज्ञापन में
दरअसल सर्फ एक्सल ने ‘रंग लाए संग‘ कैंपेन के जरिए होली पर हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का संदेश देने का प्रयास किया था। करीब एक मिनट के इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि सफेद टी-शर्ट पहने हिंदू लड़की पूरी गली में साइकल लेकर घूमती है और सभी बच्चों के रंग अपने ऊपर डलवाकर खत्म करा देती है। इसके बाद अपने मुस्लिम दोस्त के घर के बाहर जाकर कहती है कि रंग खत्म हो गए। फिर उसे साइकल पर बैठा मस्जिद के दरवाजे पर छोड़ती है। आखिरी में उसके सीढ़ी चढ़ते वक्त वह कहती है, बाद में रंग पड़ेगा। इस पर उसका मुस्लिम दोस्त धीमे से मुस्करा देता है। हिंदुस्तान लीवर के मालिकाना हक वाले सर्फ एक्सल ने इसके जरिए यह संदेश देने का प्रयास किया था कि रंगों के जरिए समाज संग आ सकता है। इस विज्ञापन अंत सर्क एक्सल की परंपरागत टैगलाइन ‘दाग अच्छे हैं‘ के साथ होता है।
27 फरवरी के रिलीज किए गए इस ऐड को यूट्यूब पर अब तक 77,37,800 व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि ट्विटर पर कुछ लोग इसे हिंदू फोबिक और विवादित करार दे रहे हैं। इस विज्ञापन में हिंदू बच्ची और मुस्लिम बच्चे को दिखाया जाने का सोशल मीडिया पर एक तबका विरोध कर रहा है। यहां तक कि लोगों ने बायकॉट सर्फ एक्सल के हैशटैग के साथ उसे ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
बाबा रामदेव ने ट्वीट कर उठाया व्यावसायिक लाभ
इसी बीच इस विवाद में बाबा रामदेव भी कूद पड़े और उन्होंने समस्त हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रोडक्ट को बायकाट करने की मांग उठा दिया। हालाकि उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी जवाब सहना पड़ा है और लोगो ने इसको व्यावसायिक लाभ हेतु ट्वीट करार देते हुवे बाबा रामदेव को काफी जवाब भी दिये है।
बाबा रामदेव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम किसी भी मजहब के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जो चल रहा है उस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है, लगता है जिस विदेशी सर्फ से हम कपड़ों की धुलाई करते हैं अब उसकी धुलाई के दिन आ गए हैं? इसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने बाबा के इस ट्वीट का काफी मजाक उडाना शुरू कर दिया। हालाकि बाबा के फलोवर और उनके चाहने वाले इससे इत्तिफाक रखते हुवे उनका समर्थन कर रहे है।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…