Categories: Crime

वाराणसी- मस्जिद का सहारा ले घर में घुसे चोरो ने किया एक लाख से अधिक का माल साफ़

इदुल अमीन

वाराणसी। शहर में चोरी की घटनाओ पर लगाम कसता नही दिखाई दे रहा है। कल कैंट थाना क्षेत्र में हुई तो आज चौक थाना क्षेत्र में चोरो ने पुलिस की क्रियाशीलता में इजाफा करते हुवे एक मकान में घुस कर एक लाख से अधिक माल पर हाथ साफ़ कर दिया। घटना चौक थाना क्षेत्र के चाहमामा क्षेत्र की है। जहा श्याम सुन्दर चाट वाले के घर को चोरो ने निशाना बनाया और नगदी सहित एक लाख से अधिक के माल पर हाथ साफ़ कर दिया।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के चाहमामा क्षेत्र में श्याम सुन्दर चाट वाले का मकान है। भवन स्वामी रिश्तेदार के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम के कारण सभी परिजन उसी कार्यक्रम में गये हुवे थे। घर एकदम खाली था। इस दौरान अज्ञात चोरो ने बगल की मस्जिद का सहारा लेकर घर में घुस नगदी जेवर सहित एक लाख से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया।

घटना की जानकारी परिजनो को तब हुई जब वह कार्यक्रम के बाद देर रात 3:30 के लगभग वापस घर आये तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। मौके के वीडियो फुटेज की तलाश जारी है। पीड़ित परिजनों के अनुसार लगभग 80 हज़ार के करीब के जेवर सहित चोरो ने घर में रखे 35 हज़ार नगद पर हाथ साफ कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक थाना स्थानीय को लिखित तहरीर नही प्राप्त हुई थी।

pnn24.in

Recent Posts