आरिफ अंसारी
वाराणसी- अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रही मुहीम के तहत वाराणसी पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब सिगरा पुलिस ने अवैध असलहा सहित एक इनामिया बदमाश को धरदबोचा. गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार दिनांक-08.03.2019 को चौकी प्रभारी रोडवेज उ0नि0 मिर्जा रिजवान बेग मय हमराह पुलिस बल के साथ देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे कि सनबीम स्कूल लहरतारा की तरफ एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई पड़ा जिस पर नजदीक आने पर टार्च की रोशनी डालकर रोका व टोका गया तो पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से घेर कर समय करीब 23.20 बजे रात्रि पकड़ लिया गया।
इसके ऊपर जनपद प्रयागराज में 25000 रूपये का इनाम घोषित है तथा अपने साथी बृजेश मिश्रा निवासी राजापुर थाना चोलापुर वाराणसी, राजा दूबे निवासी सुसुवाई थाना लंका वाराणसी, रोशन सिंह निवासी सुसुवाई थाना लंका वाराणसी, व आकाश मौर्या निवासी कोइरीपुर थाना बड़ागांव वाराणसी,व विनीत उपाध्याय निवासी दीपापुर थाना रोहनिया वाराणसी के साथ मिलकर इस अपहरण कांड में एक करोड़ की फिरौती की मांग की गयी थी जिसमें पांच लाख की फिरौती लेते समय इसके साथी मय वाहन सहित गिरफ्तारी कर लिया गया था तथा मु0अ0स0 203/18 धारा 307 आईपीसी व मु0अ0स0 205/18 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सारनाथ में पंजीकृत मुकदमों में व थाना रोहनिया में मु0अ0स0 969/17 धारा 392 आईपीसी व मु0अ0स0 971/17 धारा 4/25 आमर्स एक्ट पंजीकृत मुकदमों में भी इसकी संलिप्तता पायी गयी है। गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मिर्जा रिजवान बेग चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह उ0नि0 अभय सिंह, हे0का0 विनय कुमार सिंह , हे0का0 सतिश मिश्रा शामिल रहे,
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…