आरिफ अंसारी
वाराणसी। आज वाराणसी के कैंट थाना अन्तर्गत काली मंदिर स्थित देर रात सीवर के मेनहोल में गिरकर दो मजदुरो की मौत हो गयी है।काली मंदिर स्थित पिछले कई महीनों से (एसटीपी) सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। कार्य के दौरान कल देर रात दो मजदूर सीवर के लगभग 40 फिट गहरे मेनहोल मे गिर गए।और लापता हो गए।
मेनहोल मे गिरे मजदूर जिसमें राजेश पासवान (उम्र 32 वर्ष) जो बिहार के थाना पखरी दियाल जिला मोतिहारी के रहने वाले है और दुसरा मजदुर चंदन वाराणसी के शिवपुर चुंगी के रहने वाले बताए जा रहें है। चश्मदीद ,सूबोत नाम के मजदुर जो कि बिहार का निवासी है बताया की लगभग चार बजे भोर में सीवर लाईन का काम चल रहा था।जिसमें देर रात चंदन और राजेश को 40 फीट गहरे मेनहोल में मेनहोल की सफाई हेतु उतारा गया था।दोनो मेनहोल की सफाई कर रहें थे कि तभी अचानक एक ओर की सड़क धंस गयी।जिसको देख वहां कार्य करा रहे एलएनटी और गंगा प्रदूषण के सभी स्टाफ भाग गए।और जिस मेनहोल में राजेश और चंदन काम कर रहें थे।उसमें सड़क धसने के कारण तेज धारा के साथ मेनहोल मलबा और पानी आ गया जिसके कारण मेनहोल में घुसे चंदन और राजेश लापता हो गए थे।सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन करके दोनो मजदूरों को ढूंढने का प्रयास कर किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो के मृतक शरीर को मैनहोल से बाहर निकाल लिया गया है
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…