आरिफ अंसारी
वाराणसी। आज वाराणसी के कैंट थाना अन्तर्गत काली मंदिर स्थित देर रात सीवर के मेनहोल में गिरकर दो मजदुरो की मौत हो गयी है।काली मंदिर स्थित पिछले कई महीनों से (एसटीपी) सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। कार्य के दौरान कल देर रात दो मजदूर सीवर के लगभग 40 फिट गहरे मेनहोल मे गिर गए।और लापता हो गए।
मेनहोल मे गिरे मजदूर जिसमें राजेश पासवान (उम्र 32 वर्ष) जो बिहार के थाना पखरी दियाल जिला मोतिहारी के रहने वाले है और दुसरा मजदुर चंदन वाराणसी के शिवपुर चुंगी के रहने वाले बताए जा रहें है। चश्मदीद ,सूबोत नाम के मजदुर जो कि बिहार का निवासी है बताया की लगभग चार बजे भोर में सीवर लाईन का काम चल रहा था।जिसमें देर रात चंदन और राजेश को 40 फीट गहरे मेनहोल में मेनहोल की सफाई हेतु उतारा गया था।दोनो मेनहोल की सफाई कर रहें थे कि तभी अचानक एक ओर की सड़क धंस गयी।जिसको देख वहां कार्य करा रहे एलएनटी और गंगा प्रदूषण के सभी स्टाफ भाग गए।और जिस मेनहोल में राजेश और चंदन काम कर रहें थे।उसमें सड़क धसने के कारण तेज धारा के साथ मेनहोल मलबा और पानी आ गया जिसके कारण मेनहोल में घुसे चंदन और राजेश लापता हो गए थे।सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन करके दोनो मजदूरों को ढूंढने का प्रयास कर किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो के मृतक शरीर को मैनहोल से बाहर निकाल लिया गया है
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…