Categories: UP

चुनाव ड्यूटी से फरार 61मतदान कर्मियों के खिलाफ FIR के आदेश, देखिए सूची

रिपोर्ट : रॉबिन कपूर

फर्रुखाबाद: मतदान सम्पन्न कराने के लिए 28 अप्रैल को पोलिंग पार्टिया रवाना की गयी| इस दौरान कई मतदान कर्मियों ने मंडी में न तो आमद कराई और न ही मतदान ड्यूटी करने पहुचे है| जिलाधिकारी ने देर रात ड्यूटी से गायब रहने वालो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश किया है|


कविता अग्निहोत्री प्राथमिक अध्यापक, बबलू चतुर्थ श्रेणी, अलका अध्यापक, अध्यापक, अमित कुमार प्राथमिक अध्यापक, नरेन्द्र कुमार सिंह अध्यापक, संजेश सिंह लिपिक, सुरेश सफाई कर्मी, शिवरतन वार्ड ब्बॉय, मनोज कुमार शिक्षा मित्र, नूतन चतुर्वेदी मित्र, रोली प्राथमिक अध्यापक, राकेश बाबू दफ्तरी, सुनील पार्ट टाइम स्वीपर, उमेश बाबू चपरासी, अरुणा प्राथमिक अध्यापक, विनोद सफाई कर्मी, निखिल शाक्य सहायक अध्यापक, संजय सिंह सफाई कर्मी, विनीता राठौर सहायक अध्यापक, राधा पाण्डेय प्रवक्ता, हरनाथ सिंह सहायक अध्यापक, कुलवंत प्राथमिक अध्यापक, वंदना चतुर्वेदी शिक्षा मित्र, वीर बहादुर चतुर्थ श्रेणी, अजय कुमार दफ्तरी, गंभीर सिंह प्राथमिक अध्यापक, शिप्रा प्राइमरी अध्यापक, श्वेता यादव सहायक अध्यापक, अपर्णा प्राथमिक अध्यापक, ज्योति सिंह सहायक उद्यान निरीक्षक, निवेदिता दीक्षित शिक्षा मित्र, अवधेश चन्द्र शिक्षा मित्र, अनीता शिक्षा मित्र रजनीश यादव शिक्षा मित्र, अनुराग त्रिपाठी सहायक प्रबंधक, पूजा दीक्षित शिक्षा मित्र, गीतिका मिश्रा सहायक अध्यापक, अरविन्द कुमार सफाई कर्मी, किशनपाल चौकीदार, नरेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक, विजयकांत शिक्षा मित्र, श्यामा देवी सहायक अध्यापक, अनुराग सिंह सहायक अध्यापक, विनीता देवी शिक्षा मित्र, प्रीत सिंह प्राथमिक अध्यापक, अपर्णा पाठक सहायक अध्यापक, सुमन सहायक अध्यापक, संजीव पाल सफाई कर्मी, अलका यादव शिक्षा मित्र, विजेंद्र सिंह सहयोगी, शालिनी पाण्डेय सहायक अध्यापक, संध्या कुमारी आर्य सहायक अध्यापक, संजय सिंह सहायक अध्यापक, पूनम मिश्रा शिक्षा मित्र, शैलेश कुमारी शिक्षा मित्र, अनुपमा यादव सहायक अध्यापक, अमित कुमार सफाई कर्मी, राजेश कुमार सफाई कर्मी, श्यामबाबू चपरासी, सर्वेश कुमारी सहायक अध्यापक

उपरोक्त सभी के खिलाफ इनके विभागाध्यक को इन सबके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश जिलाधिकारी मोनिका रानी ने देर रात जारी कर दिए है| वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमे से कई तो हकीकत में हैं ही नहीं|

aftab farooqui

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

3 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

3 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

7 hours ago