Categories: UP

पुरानी रंजिसो के चलते ट्रक ने बाइक सवार को कुचला बाइक सवार की मौके पर मौत

तब्जील अहमद

जनपद कौशाम्बी में कोखराज थाने के अन्तर्गत गुलामीपुर से रहे बाइक सवार अयाज़ अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी पुरानी बाजार भरवारी को कानपुर की ओर से आ रही नम्बर प्लेट में कालिख़ पुती ट्रक सवार जीशान अहमद व शेबु पुत्र भुग्गा निवासी पुरानी बाजार भरवारी वार्ड संख्या 8 का निवासी हैंने इससे पूर्व मे भी मृतक के भाई आजमी व उसके साथियो के ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिस किया था जिसमे वे बाल बल बीच गये थे जिसके चलते ट्रक चालक जीशान अहमद जेल भी गया था उसी के कारण की दिनों से मौके की तलाश में था जब अयाज अहमद अपनी ट्रक जो कि गुलामीपुर होटल पर खड़ी थी कुछ कारण के चलते ड्राइवर से मिलने गुलामीपुर जाना पड़ा पहुचने पर ट्रक चालक जीशान अहमद व उसका भाई शेबु ने अयाज को अकेला भरवारी आते देख ट्रक से पीछा कर लिया मौका पाते ही जब अयाज अहमद मलाक भायल के समीप पहुचा ट्रक सवार दोनों भाइयो ने अयाज अहमद को ट्रक से रौंद दिया
रौंदने पर अयाज अहमद को तड़पता देख पुनः ट्रक को पीछे करके दुबारा ट्रक को चढ़ा दिया जिससे
बाइक सवार अयाज अहमद की मौके मृतहो गई
स्थानिओ के माने तो ट्रक चालक पुनः चकवान चौराहे मोड़ कर कानपूर की और भाग गया।

aftab farooqui

Recent Posts