Categories: PoliticsUP

कौशाम्बी में गरजे अखिलेश यादव कहा टोटी चोरी मे बदनाम करने वाले बाबा मुख्यमंत्री की चिलम भी करूँगा बरामद

तब्जील अहमद

कौशाम्बी में सांसद प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि चाय का नशा कम होने से चौकीदार बन गए।
मौजूदा सरकार ने किसानों की छला है, बेरोजगार युवाओं को पकौड़ा बेचने के लिए इसलिए कह रहे हैं कि कुछ कंपनियों के रिफाइंड तेल बिके और मुनाफा कमा सके।
प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि साधू बाबा ने मुझे बदनाम किया टोटी चोरी का आरोप लगाया।
2022 में मेरी सरकार आई तो उन्हीं अफसरों से तालाशी करवाएंगे, तालाशी अभियान तबतक चलेगा कि जबतक वंहा से बाबा मुख्यमंत्री की चिलम न मिल जाय।
बाबा मुख्यमंत्री ने मेरी सारी योजनाओं को खत्म कर दिया। एम्बुलेंस बेहाल हैं, पुलिस बेलगाम है।

कौशांबी में आज 46 डिग्री का तापमान होने के बाद भी खुले मैदान में लाखों की संख्या में लोग अपने नेता अखिलेश यादव को सुनने को बेताब दिखे।
लाखों की संख्या से चौकीदार चोर है के नारे गूंजते रहे

, अखिलेश यादव, सपा सुप्रीमो, पूर्व मुख्यमंत्री।

aftab farooqui

Recent Posts