Categories: UP

गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद कय्यूम ने किया जनसंपर्क

फारुख हुसैन

लखीमपुर. समाजवादी पार्टी से उपचुनाव विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन के प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने आज रकेहती, चंदपुरा, जगता पुर, सेमरी, मल्लबहेड़, अघरा, गुलारिहा रामनगर, बगहा सुजान पुर, लालपुर आदि में जनसंपर्क किया।

इस मौके पर उन्होंने जनता से समाजवादी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया,गठबंधन के प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने कहा कि इस चुनाव में जनता चौकीदारों की चौकी बदल देगी, भाजपा के नेता प्रत्येक चुनाव में एक नई नाम,एक नए चेहरे के साथ चुनाव लड़ते हैं,2014 के चुनाव में चाय वाले के रूप में तथा 2019 के चुनाव में चौकीदार के रूप में अगर चुनाव लड़ रहे हैं,यह वह लोग हैं जो कभी भी अपना रूप बदल सकते हैं क्योंकि इन 5 सालों में इन नेताओं ने किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। भाजपा सरकार केवल धर्म की राजनीति जानती है विकास की राजनीति नहीं जानती,

इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद क़य्यूम ने कहा कि अगर जनता ने इस बार मौका दिया तो क्षेत्र में विकास की गंगा बह कर रख देगी। इस दौरान नगर की जनता ने भी गठबंधन प्रत्याशी को आने वाली 29 अप्रैल को वोट देने का वादा किया। इस दौरान बसपा नेता शिवराज कनोजिया,सयुस निघासन महामंत्री शाहनवाज खान, हकीउल्ला खां, बिलाल अहमद, रामनरेश वर्मा, बलवीर वर्मा, राजेश कुमार मौर्य, ताज खा, मुन्ताज, रविप्रकाश यादव, पप्पू शर्मा, सुनील शर्मा, रमेश गौतम, आनंद श्रीवास्तव, अजय यादव, जैनुल शाह, सहित सैकड़ो गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago