रिपोर्ट : रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद पुलिस कोटेदार के हत्यारों तक पहुँच गयी | पुलिस ने कोटेदार के दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है | पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्यारोपी पूर्व में रिटायर्ड एसडीएम की भी हत्या कर चुके है |
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल मिश्रा ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने जनपद कन्नौज के विशुनगढ़ निवासी पानपुर व हाल पता चाँदपुर निवासी देवेन्द्र उर्फ़ पिंटू पुत्र रामचन्द्र व जनपद कासगंज सिकंदरपुर बगराही निवासी कन्हैया ठाकुर पुत्र श्रीराम को गिरफ्तार किया है| जबकि एक आरोपी विमल उर्फ़ गुड्डू पुत्र शिव प्रताप निवासी इटावा पुरनपुर फरार है|
हत्या का मुख्य आरोपी देवेन्द्र ने पुलिस को बताया की वह जेल में था| जेल के भीतर ही कन्हैया से मुलाकात हुई थी| जेल से बाहर आने के बाद 29 अप्रैल 2016 को देवेन्द्र और कन्हैया ने मिलकर क़स्बा पटियाली में रिटायर्ड एसडीएम रामौतार गुप्ता की सर्राफा की दुकान में साथी विमल व मार्कंडेय के साथ मिलकर हत्या कर दी थी| जिसके खुलासे के बाद मुकदमे में सजा हो गयी|
देवेन्द्र के मुताबिक सर्राफ से लूट और हत्या के खुलासे में रामनरेश कोटेदार का अहम् रोल था जिसका बदला लेने ले लिए उन्होने कोटेदार रामनरेश की हत्या की योजना बना डाली और तय योजना के तहत कोटेदार की हत्या उसके ही घर पर ही गला दबा की गयी| कोटेदार की हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे बोरी में पैक किया गया| उसके बाद लाश को मोटरसाइकिल पर लाद कर ठिकाने लगाने के लिए किसी सूनसान जगह की तलाश में अपराधी निकले| लाश का वजन ज्यादा होने के कारण मोटरसाइकिल पर बैलेंस बिगड़ गया और लाश वाही नाले में गिर गयी| जिसे छोड़ अपराधी फरार हो गए| अपराधियो ने खुलासा किया कि उनका इरादा रामनरेश की हत्या के बाद एक प्रधान की हत्या करने का भी था|
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…