Categories: Ballia

गठबंधन के सेक्टर अध्यक्षों की चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने को किया गया मीटिंग

नुरुल हुदा खान

सिकन्दरपुर, बलिया।30 अप्रैल। मंगलवार की दोपहर को 71 लोकसभा के सिकंदरपुर विधानसभा गठबंधन चुनाव कार्यालय पर डॉक्टर इस्तियाक की अध्यक्षता में सभी सेक्टर अध्यक्षों की एक बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से सभी सेक्टरों में चुनाव परचार को लेकर चर्चा की गई तथा प्रचार हेतु दशा दिशा तय की गई।
इस अवसर पर डॉक्टर इस्तियाक ने सभी सेक्टर प्रभारियों से आग्रह किया कि सभी सेक्टर प्रभारी अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में उतर जाए कहां की सभी सेक्टर प्रभारी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर कर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे तथा लोगों से वोट मांगने का काम करेंगे।

इस अवसर पर करुणा कांत मौर्या,दया राम पाल, रणजीत भारती, विजय गौतम,डॉक्टर सुएबुल इस्लाम,श्रीकिशुन,सुधीर गौतम,अभिषेक सागर,श्रीनिवास राम,सिकन्दर गौतम,मनोज यादव,बबलू सिंह,जुबैर,सोनू,गुड्डू मलिक कार्यालय प्रभारी फारूक खान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बैठक का संचालन ओम नरायन गौतम ने किया।

aftab farooqui

Recent Posts