Categories: Ballia

पति ने की पत्नी की हत्या घर का ताला बंद करके मौके से फरार

हरिलाल प्रसाद

बलिया बेल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के रौसड़ा गांव में रविवार की शाम पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।घटना को अं यहजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उभांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह रविवार की देर रात घटना स्थल पर पहुचे और शव को कब्जे में ले लेने के बाद सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया।क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।पुलिस ने मृतिका पिता कन्हैया शर्मा की तहरीर पर मृतिका के हत्यारे पति रानू शर्मा और ससुर दामोदर शर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रौसड़ा गांव निवासी रानू शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा रविवार को अपनी पत्नी नीतू शर्मा के साथ घर पर था। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया।इसी बीच रानू शर्मा ने अपनी पत्नी नीतू के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गयी।घटना के बाद घर का दरवाजा बन्द कर हत्यारा पति घर से फरार हो गया।सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिंह सदलबल मौके पर पहुंच महिला के शव को अपने कब्जे में ले के लिया।मृतका का एक चार वर्षीय पुत्र ननिहाल में रहता है।परिजनों द्वारा मृतिका पांच माह की गर्भवती बताई जा रही है। थी। उभाव पुलिस हत्यारे रानू के तलाश में जुटी

aftab farooqui

Recent Posts