हरि लाल प्रसाद
बलिया बेल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोना डिह बागेश्वरी माता के मंदिर पर भक्तों कि लगी भीड़
चैत मास के नवरात्रारम्भ पूजा के मौके पर यहां मां दुर्गे की आठवीं व नौवीं अवतार के नाम से विख्यात माता परमेसरी व मात भगेसरी के मंदिर में शनिवार की प्रातः में दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। नवरात्र के प्रथम दिन ब्रतधारी भक्तों ने विधि विधान से मां के पूजन अर्चन कर कच्चे नारीयल, फल-फूल व चुनरी का चढावा चढ़ाया। सम्भावित घटना से सतर्क पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर के बाहर व भीतर पुलिस की कड़ी निगरानी लगायी गयी थी। अब तक के इतिहास में यहां पहली बार लाईनबद्ध होकर पुलिस की सुरक्षा में भक्तों को देवी मंदिर में भक्तों को प्रवेश लेना पड़ा। मंदिर के भीतर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी। उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह स्वयं प्रातः से ही दिन के एक बजे तक सुरक्षा में सदल बल मौजूद रहे। इस बार पूजा अर्चन में सुरक्षा ब्यवस्था को सभी ने सराहा। मौके पर मंदिर के पास मौजूद भारी संख्या में लालबन्दरों व एक काला बड़ा बन्दर को प्रसाद खिलाते भक्त नही थक रहे थे। कुल मिलाकर देवी दर्शन व पूजा का कार्य सकुशल सम्पन्न हो गया। यहां ग्राम सोनाडीह में मां दुर्गे की आठवीं व नौवीं अवतार के नाम से विख्यात माता परमेसरी व मात भगेसरी के मंदिर में शनिवार की प्रातः में दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। नवरात्र के प्रथम दिन ब्रतधारी भक्तों ने विधि विधान से मां के पूजन अर्चन कर कच्चे नारीयल, फल-फूल व चुनरी का चढावा चढ़ाया। सम्भावित घटना से सतर्क पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर के बाहर व भीतर पुलिस की कड़ी निगरानी लगायी गयी थी। अब तक के इतिहास में यहां पहली बार लाईनबद्ध होकर पुलिस की सुरक्षा में भक्तों को देवी मंदिर में भक्तों को प्रवेश लेना पड़ा। मंदिर के भीतर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी। उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह स्वयं प्रातः से ही दिन के एक बजे तक सुरक्षा में सदल बल मौजूद रहे। इस बार पूजा अर्चन में सुरक्षा ब्यवस्था को सभी ने सराहा। मौके पर मेला व्यवस्थापक डॉ अच्यूत प्रताप सिंह/(सनी सिंह) के द्वारा चैत्र नवरात्र का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…
सबा अंसारी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…