उमेश गुप्ता
बलिया:-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री मनोज कुमार तिवारी महोदय द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक बलिया श्री देवेन्द्र नाथ के पर्यवेक्षण में दिनांक 06.04.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा स्वाट टीम व सर्विलांस टीम व परिक्षेत्रीय एण्टी एक्टार्सन सेल आजमगढ़ को जरिये मुखबिर सूचना मिली की अपराधियों का एक गिरोह जो असलहे की तस्करी करते हैं बिहार से बलिया होते हुए गाजीपुर असलहे की बिक्री हेतु जा रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर कोतवाली क्षेत्र की पूर्वी सीमा पर स्थित पेट्रोल टंकी के पास घेराबन्दी की गयी। थोड़ी देर बाद 02 मोटरसाइकिल दुबहड़ की तरफ से आते हुए दिखायी दी जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया जिस पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। एक बारगी पुलिस फोर्स के साथ दबिश देकर पाँचो को पकड़ लिया गया। कड़ाई से पुछ-ताछ में इन्होने ने अपना नाम जितेन्द्र सिंह यादव,आकाश मौर्या, विकास सिंह यादव, राजेश राजभर तथा मुकेश चौहान बताया। तथा बताया की हम लोग बिहार से असलहा खरीद कर लाते है तथा आस पास के जिलों में ऊँचे दामों में बेच देते हैं।
तलाशी में अभियुक्तगणों के पास से 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर, 02 अदद पिस्टल मय 06 अदद कारतूस 32 बोर, 02 अदद कट्टा मय 03 अदद कारतूस 12 बोर, 01 अदद कट्टा 303 बोर, 04 अदद कट्टा मय 06 अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. जितेन्द्र सिंह यादव पुत्र दरोगा सिंह यादव निवासी ढड़नी थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।
2. आकाश मौर्या पुत्र मिठाई लाल मौर्या निवासी राजापुर उर्फ आगापुर थाना सैयदपुर जनपद गाजीपुर।
3. विकास सिंह यादव पुत्र राम अवतार सिंह निवासी ढोड़नी थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।
4. राजेश राजभर पुत्र रामजन्म राजभर निवासी मुड़ियारी थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
5. मुकेश चौहान पुत्र बिरजू चौहान निवासी विजहरी थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
बरामदगी-
1. 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर
2. 02 अदद पिस्टल मय 06 अदद कारतूस 32 बोर
3. 02 अदद कट्टा मय 03 अदद कारतूस 12 बोर
4. 01 अदद कट्टा 303 बोर
5. 04 अदद कट्टा मय 06 अदद कारतूस 315 बोर
6. 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होन्डा सुपर स्पेलन्डर UP60 V5128 व हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्रो बिना नम्बर प्लेट के बरामद।
आपराधिक इतिहास:-
राजेश राजभर का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 102/15 धारा 308,323,504 भादवि थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
2. मु0अ0सं0 781/15 धारा 379,411,420 भादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर।
3. मु0अ0सं0 01/17 धारा 60आबकारी अधिनियम थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
मुकेश चौहान का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 200/15 धारा 147,323,504,506 व 3(1)10 एस0सी0 एस0टी0 एक्ट थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
2. मु0अ0सं0 242/15 धारा 41,411,414 भादवि थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
3. मु0अ0सं0 81/15 धारा 307 भादवि थाना सिगरा जनपद वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 89/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिगरा जनपद वाराणसी।
5. मु0अ0सं0 120/15 धारा 41,411,414 भादवि थाना सिगरा जनपद वाराणसी।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…