अंजनी राय
बलिया: लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन टाउन डिग्री कॉलेज में एक हजार मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग ढ़ी गई। इसमें पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम शामिल हुए। नोडल अधिकारी/सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने पूरी मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। पहले दिन 46 कार्मिक अनुपस्थित थे। सीडीओ ने इन गायब कर्मियों को सचेत किया है कि वे द्वितीय ट्रेनिंग में शामिल होकर ट्रेनिंग ले लें, वरना कार्यवाही की जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान चुनाव की हर बारीकियों से अवगत कराया गया। सीडीओ ने कहा कि मतदान के समय सबसे पहले टोटल का बटन दबाकर देख लें कि डाले गए मत जीरो है या नहीं। मतदाता की पहचान होने, अमिट स्याही के प्रयोग एवं मतदाता रजिस्टर में उसके हस्ताक्षर या अंगूठा निशानी प्राप्त करने के बाद कंट्रोल यूनिट के बैलेट बटन को दबाएं और मतदाता को मतदान करने दें। जब तक लाल रंग का बिजी लैम्प बूझ न जाये और बीप की ध्वनी बंद न हो जाए, तब तक अन्य मतदाता को मतदान बूथ में प्रवेश न दें। मतदान के बीच-बीच में टोटल का बटन दबाकर चेक करते रहे कि डाले गये मत, मतदाता रजिस्टर की संख्या से मेल खा रहे हैं। प्रत्येक कमरे में एक जोनल, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और चार मास्टर ट्रेनर, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कान्त राय एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…