Categories: Ballia

मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षकों को वीवीपैट का दिया प्रशिक्षण 11 अप्रैल तक चलेगा प्रशिक्षण

उमेश गुप्ता

बिल्थरा रोड (बलिया)। चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत स्वीप योजना अंतर्गत एसडीएम सन्त कुमार के निर्देशन में मास्टर ट्रेनरों द्वारा बीआरसी सीयर के प्रांगड़ में सोमवार की अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक वीवीपैट  मशीन के बारे में 48-48 शिक्षकों के तीन बैच को प्रशिक्षित किया गया। जो आगामी 11 अप्रैल तक इसी समय सारिणी के अनुसार प्रशिक्षको द्वारा शिक्षको को प्रशिक्षित किया जाएगा। यहाँ 580 शिक्षको को प्रशिक्षित किया जाना है।
ट्रेनरों ने बैलेट पेपर यूनिट से बीबी पैट से जोड़ने, वीवी पैट को कंट्रोल यूनिट से जोड़ने, लाल व कला कलर के संकेत को जहां विस्तार से जानकारी दी वहीं सीआरसी से यह भी जानकारी दिया गया कि वे पोलिंग सदस्यो को संतुष्ट कर सकेंगे कि  वीवीपैट में पहले से एक भी मत नही पड़ा है। वह मतदान शुरू होने से पूर्व खाली है। यह भी प्रशिक्षित किया गया कि मतदाता वीवीपैट के स्क्रीन पर देख सकेगा कि उसने जिसको वोट दिया उसे ही वीवीपैट में वोट गया है। इस प्रशिक्षण में प्रवीण कुमार, शैलेन्द्र कुमार व दिनेश प्रताप सिंह नामक प्रशिक्षक शामिल रहे।


इस मौके पर नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी सीयर निर्भय नारायण सिंह सह समन्वयक देवेंद्र वर्मा, विनोद कुमार मौर्य, वीरेंद्र यादव, राजस्व निरीक्षक सदर महेंद्र गुप्ता, राजस्व निरीक्षक द्वारिका प्रसाद व कंप्यूटर ऑपरेटर भानु प्रसाद मौजूद रहे

aftab farooqui

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

5 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

8 hours ago