प्रदीप दुबे विक्की
चौरी,भदोही। महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार चौरी
चौरी महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर टक्कर से परसीपुर रेलवे फाटक टूट गया । फाटक सड़क के मध्य जमीन पर गिर जाने से आधे घण्टे तक वाहनों के भी आवागमन भी दिक्कते आ गयी । देर रात तक ट्रेनें कासन पर चलायी जा रही थी ।
वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस के आने की सूचना पर जैसे ही गेटमैन फाटक बंद करने लगा इस बीच एक ट्रैक्टर फाटक में जोरदार टक्कर मारते हुवे आगे बढ़ गयी । जिससे फाटक जमीन पर गिर गया । सड़क के बीच ही फाटक के गिरने से चारपहिया वाहनों के आवागमन में दिक्कते होने लगी । आस पास के लोगो ने ही किसी तरह वाहनों के आने जाने के लिए रास्ता तैयार किये तब जाके आवागमन चालु हुवा । फाटक टूटने से ट्रेनें कासन पर चलायी जा रही है । स्टेशन अधीक्षक शाहिद इमाम ने बताया कि सुचना विभाग के आला अफसरों को दे दी गयी है । ट्रेनें कासन पर चल रही है । देर शाम ट्रैक्टर टक्कर से परसीपुर रेलवे फाटक टूट गया । फाटक सड़क के मध्य जमीन पर गिर जाने से आधे घण्टे तक वाहनों के भी आवागमन भी दिक्कते आ गयी । देर रात तक ट्रेनें कासन पर चलायी जा रही थी ।
वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस के आने की सूचना पर जैसे ही गेटमैन फाटक बंद करने लगा इस बीच एक ट्रैक्टर फाटक में जोरदार टक्कर मारते हुवे आगे बढ़ गयी । जिससे फाटक जमीन पर गिर गया । सड़क के बीच ही फाटक के गिरने से चारपहिया वाहनों के आवागमन में दिक्कते होने लगी । आस पास के लोगो ने ही किसी तरह वाहनों के आने जाने के लिए रास्ता तैयार किये तब जाके आवागमन चालु हुवा । फाटक टूटने से ट्रेनें कासन पर चलायी जा रही है । स्टेशन अधीक्षक शाहिद इमाम ने बताया कि सुचना विभाग के आला अफसरों को दे दी गयी है । ट्रेनें कासन पर चल रही है ।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…