Categories: UP

वाहन चेकिंग के दौरान ज्ञानपुर पुलिस ने खींचा बाइक सवार का काॅलर

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर,भदोही। कोतवाली ज्ञानपुर पुलिस की लापरवाही कारनामे से एक बाइक चालक व सवार ट्रक के नीचे जाते-जाते बच गये। यह दृश्य देख लोगो की सांसे थम गई। हादसा टलने के बाद मौके पर मौजूद हर कोई ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार पर घिक्कारता नजर आया। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार की देर शाम ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गागंज त्रिमुहानी पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्ञानपुर की मौजूदगी में वाहन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर के साथ कुछ रंगरूट कांस्टेबल भी मौजूद थे। बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक कहीं जा रहे थे। जैसे ही युवकों की बाइक दुर्गागंज त्रिमुहानी पर पहुंची तभी वहां मौजूद दो रंगरूट कांस्टेबलों ने बाइक चालक को रूकने का इशारा किया। ब्रेक लेते-लेते बाइक कुछ आगे बढ़ गई। तभी मौजूद एक कांस्टेबल ने बाइक पर बैठे युवक का पीछे से काॅलर खींच। इसी दौरान एक ट्रक भी आ गई। बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के अगले हिस्से के आगे गिर गई। संयोग अच्छा रहा कि ट्रक चालक ने फुर्ती दिखाते हुए तेजी के साथ ब्रेक लगा दिया, अन्यथा बाइक पर सवार दोनो युवक ट्रक के नीचे जा सकते थे और बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के इस कारनाने व अमानवीय व्यवहार को देख मौके पर मौजूद हर कोई पुलिस को धिक्कारता नजर आया।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago