Categories: UP

क्राइम ब्रांच व कोतवाली भद़ोही टीम को मिली बड़ी कामयाबी

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर,भदोही। क्षेत्र में पशु चोर और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग काफी सक्रिय हो गए हैं । आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं । वाहन भी चोरी हो रहे थे , इसकी रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान राजेश यश के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार व भदोही क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के कुशल निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान रविवार 7 अप्रैल को क्राइम ब्रांच व भदोही पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोढ़़ बाजार के समीप दबिश देकर चोरी की एक बोलेरो वाहन , 02अदद बजाज मोटरसाइकिल व 41 किलो नाजायज गांजे के साथ चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रियाज पुत्र नूर मोहम्मद नोनरा (कसेरू)थाना सुरेरी, जौनपुर। आसू मियां अंसारी पुत्र ईदू अंसारी निवासी सराय जगदीश बड़े गांव मोड़ जंगीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही । इसराइल पुत्र शफ्फार अंसारी निवासी सराय जगदीश बड़े गांव मोर थाना गोपीगंज जनपद भदोही। शकील उर्फ बच्ची पुत्र मूसे निवासी सराय जगदीश बड़ेगांव मोड़ थाना गोपीगंज जनपद भदोही को एक अदद बोलेरो ग्राम कलनुआ थाना गोपीगंज के चोरी की एवं 02 अदद मोटरसाइकिल जनपद इलाहाबाद के चोरी की के साथ-साथ 41किलो ग्राम गांजा नाजायज के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।इसके संबंध में थाना भदोही में मु०अ०सं०147/19 धारा 401/ 411/ 414/419 420/ 468 भादवि० मु०अ०सं०148/19 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत है।मुल्जिमान उपरोक्त द्वारा बुलेरो वाहन का रजिस्ट्रेशन न० बदलकर अपराधिक घटनाओं में गिरोह बनाकर प्रयुक्त जा रहा था।

बरामद बोलेरो राजेश कुमार पाल निवासी कलनुआ थाना गोपीगंज की है। इसके संबंध में थाना गोपीगंज में मु०अ०सं०71/19 धारा 379 भादवि० पंजीकृत है। पल्सर और अपाचे के मालिक क्रमश: हंसराज मौर्या निवासी बरउत थाना हंडिया जनपद प्रयागराज और मोजीद अहमद जनपद प्रयागराज है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग गिरोह बनाकर भदोही व अन्य जनपदों में दोपहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी करके तथा उसका नंबर बदलकर उसे घटना में प्रयोग करते हैं । हम लोगों के पास से दो चार पहिया वाहन बोलेरो बरामद हुआ है 1 31 मार्च 2019 की बीती रात कलनुआ थाना गोपीगंज से चोरी करके बीती रात में गांजा लेकर एक व्यक्ति को बेचने वाले थे , कि पकड़े गए। हम लोग पैसों के लिए गांजा, दो पहिया व चार पहिया वाहन व रैकी करके विभिन्न जनपदों से भैंस भी चुराने का काम गिरोह बनाकर करते हैं ,और उससे जो पैसा मिलता है आपस में बांट लेते हैं। उपरोक्त बदमाश जनपद में काफी दिनों से गंभीर आपराधिक घटनाओं में सम्मिलित रहे है। गंभीर घटना कारित करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे, कि पकड़ लिए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में शकील उर्फ बच्ची पुत्र मूसे निवासी सराय जगदीश बड़ेगांव मोड़ थाना गोपीगंज भदोही, आसू मियां अंसारी पुत्र ईदू अंसारी निवासी सराय जगदीश बड़ेगांव मोड़ जंगीगंज गोपीगंज भदोही। रियाज पुत्र नूर मोहम्मद निवासी नोनरा (कसेरू) थाना सुरेरी -जौनपुर,तथा इसराइल पुत्र शफ्फार अंसारी निवासी सराय जगदीश बड़ेगाव मोड़ थाना गोपीगंज ,जनपद भदोही के मूलरूप निवासी है । क्राइम भदोही पुलिस की सक्रियता से आम जनमानस में राहत की सांस ली है यदि पुलिस इसी तरह से सक्रिय रहे तो चोरों पर पूरी तरह अंकुश लग सकता है पुलिस की सक्रियता अब जनता सड़क पर भी महसूस कर रही है जिससे आम जनमानस में काफी राहत मिली है

aftab farooqui

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

9 hours ago