प्रदीप दुबे विक्की
चौरी बाजार,भदोही। क्षेत्र के गोहिलांव गांव निवासिनी एक विवाहिता रविवार को घर से नाराज होकर निकली तो सोमवार की सुबह कन्हिैया रेलवे फाटक के पास दो टुकड़ों में उसकी लाश रेलवे लाइन पर पाई गई । ट्रेन से कटकर मरने की सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर जा पहुंचे।
इस बाबत बताया गया है कि चौरी थाना क्षेत्रं के गोहिलांव गांव निवासी रघुराज पटेल की शादी पोखरा मटुका थानाक्षेत्र जंसा के पोखरा मटुका नामक गांव में हिन्दू रीतिरिवाज से हुई थी। रघुराज पटेल की 25 वर्षीय पुत्री करिश्मा देवी बीती रात रविवार को परिजनों से नाराज होकर घर से जो निकली तो सोमवार की सुबह कन्हैया रेलवे फाटक के पास उसकी लाश दो टुकड़ों में बंटी पाई गई । बताया जाता है कि बीते 3 वर्ष पहले रघुराज पटेल की शादी पोखर मटका थाना जन्सा निवासीनि करिश्मा देवी संग हुई थी इस बीच विवाहिता को एक पुत्र रत्न की भी प्राप्ति हुई। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर करिश्मा की सास और ननद उसे अख्तर प्रताड़ित करते रहते थे 3 दिन पूर्व करिश्मा मायके में फोन कर अपने भाई को घर बुलाकर अपने आशीष नामक 2 वर्षीय बालक को मायके यह कह कर भाई के साथ भेज दिया कि इस बालक के ले जाइए हम घर बाद में आएंगे । बच्चे बालों को मायके ले जाने पर सास और ननद ने ताना मारना शुरू किया वही पति ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी।, इस बात से नाराज पत्नी कश्मा रविवार को दिन मे शाम बजे जो घर से निकली तो सुबह रेलवे लाइन पर दो भागों में बटी उसकी लाश पाई गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…