संजय ठाकुर
घोसी /मऊ युवा धर्मार्थ सेवा समिति घोसी के अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में हिन्दू नव वर्ष पर घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित जूनियर हाईस्कूल के परिसर से हाथी,घोड़ा एवं गाजेबाजे के साथ भव्य एवं ऐतिहासिक विशाल जुलूस निकालकर हिन्दू संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण पर बल दिया ।समिति के संरक्षक विनयदास भक्त माली एवं अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहाकि हिन्दू संस्कृति से सीख अपने संस्कारों में निखार लाने का कार्य करे ।आज भी भगवान श्री राम के विचार प्रासंगिक हैं ।उन्होंने अपने धर्म एवं समाज से अपनी किया कि देवी रूपी कन्याओं अर्थात बालिकाओं का संरक्षण करे अन्यथा समाज का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा ।यह जुलूस मझवारा मोड़ से सिनेमा हाल ,ब्लाक ,सीताकुण्ड, तहसील से वापस आकर समाप्त हुआ ।इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, अंकित पांडेय ,गुड्डन पुजारी ,नंदन पांडेय ,अर्जुन राजभर ,क्षितिज राय ,साहब यादव ,राजनिश सिंह ,आरपी सिंह ,पंकज यादव ,जितेंद्र वर्मा ,जयनाथ निषाद आदि उपस्थित रहे ।वही दूसरी ओर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी रोड से विशाल जुलूस निकाल कर बड़ागांव मोड़ ,बड़ागांव राजभर बस्ती ,मधुबन मोड़ ,तहसील से पुनः वापस पकड़ी मोड़ कर समाप्त हुआ ।महावीर विश्वकर्मा एवं प्रमोद चौधरी ने कहाकि हमारी संस्कृति सबसे पुरानी एवं सहिष्णु शील है ।यह सबको समान रुप से सम्मान पूर्वक जीवन जीने का सीख देने के साथ ही एक दूसरे का सम्मान करने की प्रेंरणा देती है ।हिन्दू नव वर्ष को एक संकुचित दायरे में नही समेटना चाहिए ।यह वर्ष हमारे देश की विरासत एवं पहचान है ।इस दौरान राजेश ,महावीर विश्वकर्मा ,अजित ,सुमित विश्वकर्मा, अनुपम विश्वकर्मा, प्रेमसागर निषाद ,बब्बन गोंड, प्रमोद चौधरी ,पवन ,अरविंद ,प्रदीप मौर्य ,अजय निषाद ,विजय राजभर आदि सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुलूस में शामिल रहे ।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…