Categories: MauUP

थोड़ी सी सावधानी से आप हो रोग मुक्त हो सकते हैं” –सीएमओ मऊ

संजय ठाकुर

मऊ, 2 अप्रैल 2019 – जनपद में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाले स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रमों की शुरुआत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश चन्द्र द्वारा की गयी। उन्होने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सभी विकास खंडों और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रारम्भ कर दिया गया।
सीएमओ ने कहा कि अपने सामान्य दिनचर्या के साथ और अपनी आदतों में थोड़ा सा बदलाव करके बड़े से बड़े रोगों से पूरे समाज को बचाया जा सकता है और खुद को भी रोग मुक्त रखा जा सकता है लेकिन इसके लिए लोगों को जागरूक रहना अतिआवश्यक है। वातावरण में तमाम तरह की गंदगी और रोग वाहक घातक बैक्टरिया रहते हैं जिससे आदमी जानलेवा बीमारी का शिकार हो सकते है।
बचाव के बारे में सीएमओ ने बताया कि सबसे पहले अपना मोबाईल, डेक्स-टॉप व् लैपटॉप एटीएम के की-बोर्ड या पैड, गाड़ी बाईक साइकल की ग्रिप, शहर के बड़े व्यापारिक प्रतिस्थान, रूपये और सिक्के, इन सभी के इस्तेमाल या छूने के बाद इसके अलावा खाना खाने से पूर्व एवं पश्चात हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएँ। इसके साथ ही निवासस्थान के चारों ओर साफ़-सफ़ाई का माहौल बनाए रखें, पानी को इकट्ठा न होने दें।
इस पखवाड़े के दौरान चिकित्सा इकाई तथा समुदाईक स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके संचालन के लिए ब्लॉक स्तर पर टीम भी गठित की गयी है| इसमें स्वाथ्य विभाग के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, डीपीएमयू, बीपीएमयू,रोगी कल्याण समिति एवं स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों के अलावा ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहीं आशा, एएनएम,ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्य के साथ ही अन्य सभी लोगों की सहभागिता लेनी है|
स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि पखवाड़े के दौरान शौंचालय का उपयोग करने के लिए जन जागरूकता, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी के साथ ही ग्राम सभा में हैंडवाश के महत्व को बताया जाएगा, स्वच्छता संबंधी कैंप और रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, रंगोली तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सामुदायिक स्तर पर नुक्कड़ नाटक, बाल राइटिंग, चिकित्सा इकाई स्तर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन, कम्युनिटी स्तर पर सैनिटेशन डे एवं श्रमदान का आयोजन, जन जागरूकता हेतु लिक्विड एवं सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट डे एवं आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हेतु पर्यटक स्थलों, पार्क, नदियों एवं बस स्टैंड के सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार – प्रसार किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में इनडोर प्लांट तथा ई-फाइल के उपयोग हेतु पहल करना, जनसमुदाय में जल सैनिटेशन एवं हाईजीन तथा प्रदूषण को कम करने हेतु जनचर्चा करना, किशोरियों में सेनेटरी नैपकिन के उपयोग तथा डिस्पोजल पर चर्चा तथा समुदाय में वेक्टर कंट्रोल डे पर विशेष जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा|

aftab farooqui

Recent Posts

आजमगढ़ में गैंगस्टर कर रहा था थाने की नौकरी

शफी उस्मानी  डेस्क:35 साल से नकदू से नंदलाल बन कर रहा था छलावा, जांच में…

5 mins ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

18 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago