मुकेश यादव
मधुबन (मऊ): मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर में शॉर्ट सर्किट से 7 किसानों का फसली खेत जलकर खाक हो गया यह हादसा शनिवार की रात 10:00 बजे के लगभग की है बताया जाता है को रमाशंकर निवासी रामपुर के खेत से होकर 11000 बोल्ट का तार खींचा गया है ,जिसमें शनिवार के रात विद्युत स्पर्शाघात होने लगा , जिस की चिंगारी खेत में गिरी ,और देखते ही देखते रमाशंकर का खेत धू-धू कर जलने लगा इस खेत के बगल में ही शरभू ,नसीम , कैलाश , श्रीकांत , एलताफ ,व इंदरजीत का भी खेत था जिस की लपटें उनके खेत तक भी पहुंच गई उनका भी फसली खेत धू-धू कर जलने लगा इन खेतों के जलते हुए खेत को देखकर के लोग दौड़ पड़े ,और बगल में ही नलकूप के गड्ढे से पानी खींच खींच बड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया गया इसके बावजूद भी रमाशंकर का 1 बीघा शरभु का एक बीघा नशिम का 1.5 बीघा कैलाश का 1/2 बीघा इलताफ 2 बीघा इंदरजीत 1 बीघा कुल मिलाकर के 6 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई सहायता दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है उधर इस हादसे की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है ,लेखपाल ने तत्काल क्षति का आकलन करके उसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…