बापूनन्दन मिश्र
रतनपुरा (मऊ) ! रतनपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद में शॉर्ट सर्किट से 2 किसानों का फसली खेत जलकर खाक हो गया ! यह हादसा शनिवार की दोपहर 12:00 बजे के लगभग की है !
बताया जाता है कि हर्ष नाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय राम बचन सिंह निवासी मुस्तफाबाद के खेत से होकर 440 बोल्ट का तार खींचा गया है , जिसमें शनिवार के दिन विद्युत स्पर्शाघात होने लगा , जिस की चिंगारी खेत में गिरी ,और देखते ही देखते हर्ष नाथ सिंह का खेत धू-धू कर जलने लगा ! इस खेत के बगल में ही राम कवल सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह का भी खेत है, जिस की लपटें उनके खेत तक भी पहुंच गई ! उनका भी फसली खेत धू-धू कर जलने लगा ! इन खेतों के बगल में ही हार्वेस्टर से गेहूं के फसल की कटाई हो रही थी ,इन दोनों के जलते हुए खेत को देखकर के लोग दौड़ पड़े ,और बगल में ही नलकूप के गड्ढे से पानी खींच खींच कर के आग पर काबू पाया गया ! इसके बावजूद भी हर्षनाथ सिंह का 2 बीघा तथा रामकेवल सिंह का एक बीघा कुल मिलाकर के 3 बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई ! ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता एवं विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि ठाकुर आलोक सिंह ने दोनों किसानों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है ! उधर इस हादसे की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है ,लेखपाल ने तत्काल क्षति का आकलन करके उसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है !
शफी उस्मानी डेस्क:35 साल से नकदू से नंदलाल बन कर रहा था छलावा, जांच में…
सबा अंसारी डेस्क:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर ओबीसी की कुछ…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…