गौरव जैन
रामपुर जनपद सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आज़म खां मंगलवार को किले के विशाल मैदान में जिलेभर के कार्यकर्ताओं को एकत्र करके रोड शो की शक्ल में शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कचहरी पहुंचे तथा अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर ने राहे रज़ा स्थित अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को एकत्र किया और वहीं से वह अपना पर्चा दाखिल करने के लिए नामांकन करने गये। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर ने कहा कि आज का दिन बहुत अहम है क्योकि आज वह कांग्रेस पार्टी से पर्चा दाखिल करने जा रहे है अब पार्टी कार्यकर्ता आपसी मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होने कहा कि पूर्व सांसद बेगम नूर बानो की सरपरस्ती में वह लोक सभा चुनाव लड़ रहे है। कांग्रेस की लड़ाई भाजपा की केन्द्र सरकार से है जिसने पूरे पांच साल देश की जनता को छला है अब समय आ गया है देश की जनता ऐसे जुमलेबाजों व मक्कारों की सरकार को उखाड़ फेंके। पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने कहा कि सपा के शासनकाल में रामपुर की जनता का जो उत्पीड़न हुआ है उसका बदला लेने का समय आ चुका है देश की जनता अब जान चुकी है कि देश जुमलों से नही बल्कि विकास की गति तेज करने से चलता है और यह काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होने कहा कि पूरे देश में इस समय परिवर्तन की लहर चल रही है देश की जनता राहुल गाधी को प्रधानमंत्री बनता हुआ देखना चाहती है इसलिए रामपुर की अवाम को बिना किसी के बहकावे में आकर कांग्रेस के हाथों को मजबूत करना चाहिए ताकि रामपुर की जनता की आवाज़ को संसद तक पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें किसानों, गरीबां, दलितों व अल्पसख्ंयकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाये जाने का वायदा किया है और कांग्रेस जो कहती है वह करती है
भाजपा की तरह नही जो सिर्फ जुमलों से काम कर जनता को बेवाकूफ बनाती है। इस मौके पर पूर्व विधायक नवेद मियां ने दलितों को गेस्ट हाउस कांड और मुस्लिमों को आज़म के जुल्म की याद दिलाई। उन्होने कहा कि गेस्ट हाउस कांड में मायावती की हत्या का प्रयास हुआ था इसलिए दलित आज़म खां को वोट न दें। सपा शासनकाल में आज़म ने मुसलमानों पर बहुत जुल्म ढहाये है यह आज़म से बदला लेने का वक्त है। उन्होने कहा कि सपा अब कभी सत्ता में नही आयेगी इसलिए निडर होकर कांग्रेस को वोट दें।
इस मौके पर डा. तनवीर अहमद खां, मामून शाह खां, नवेद मियां, हमजा मियां, फैसल खां लाला, निक्कू पंडित, नोमान खां, अब्दुल जब्बार खां, मुतीउर्रहमान बबलू, संतोश कपूर, मीडिया प्रभारी सिफत अली खां सहित हज़ारां की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…