गौरव जैन
रामपुर जनपद
दिनांक 24-01-2019 को वादी आशाराम पुत्र खचेडू निवासी ग्राम खुगावली थाना गजरौला जनपद अमरोहा अपनी बोलेरो गाड़ी नं0-यू.पी. 23वी 3603 से किराये अपनी गाडी से एक सवारी को रामपुर छोड़ने आया था। सवारी को स्टेशन पर छोड़ने के उपरान्त स्टेशन के बाहर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके पास में एक दुकान पर चाय नास्ता करने के लिए चला गया जब वापस आया तो गाड़ी नहीं थी। इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन रामपुर पर मु0अ0सं0-116/2019 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ था।
पुलिस अधीक्षक रामपुर शिवहरी मीना द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत आज दिनांक 06-04-2019 को आशुतोष तिवारी क्षेत्राधिकारी नगर रामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बरेली गेट तिराहा से 04 व्यक्तियों को उक्त चोरी की बोलेरो गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया। गाडी पर नम्बर प्लेट को चैक किया गया तो उस पर आगे-पीछे फर्जी नम्बर की प्लेट-यू.के. 06 एएफ 0744 लगी हुई थी।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता शुभम पुत्र सुधीर निवासी पंतनगर थाना पंतनगर जनपद उधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड ,सुखवीर उर्फ छोटू पुत्र मोहनलाल निवासी वार्ड नं0-8 रम्मपुरा कस्बा व थाना रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर, उत्तराखण्ड ,धर्मेन्द्र पुत्र बुद्धसैन निवासी बलवन्त फार्म भरतपुर थाना बिलासपुर, रामपुर ,विशाल पुत्र करन सिंह निवासी भण्डपुर थाना शहजादनगर, रामपुर है।
गिरफ्तार अभियुक्त शुभम उपरोक्त ने आरसी व बीमा के बारे में बताया कि साहब अटरिया मन्दिर के पास रूद्रपुर में मेरी दुकान है और अपने लैपटाॅप से मैनें साफ्टवेयर में सभी जानकारी टाईप करके फर्जी नम्बर प्लेट-यू.के. 06 एएफ 0744 बोलेरो गाड़ी की यह आरसी बनायी है, लेकिन आरसी पर जो मोहर लगी है वह सुखवीर उर्फ छेटू ने आरटीओ आॅफिस रूद्रपुर में जाकर लगाई है और मैने आरटीओ के फर्जी हस्ताक्षर आरसी पर बनाये है इसके अलावा मैं अपनी दुकान पर वाहनों का बीमा कराने का कार्य भी करता हॅु उक्त गाडी के बीमा कागज भी मेरे द्वारा तैयार किये गये है। इन सभी कार्यो के बदले मुझे धर्मेन्द्र ने काफी पेैसे दिये थे। मेरे पापा के उपर काफी लोन का कर्जा है और बहन की शादी में 08 लाख रूपये देने है। इसलिए में इस प्रकार के कार्य करके 08 से 10 हजार रूपये प्रतिदिन कमा लेता हूॅ और अब हम इस
गाडी को बेचने के लिए जा रहे थे कि आप द्वारा हमे पकड लिया गया। सुखवीर उर्फ छोटू ने बताया गया कि मैं आरटीओ आॅफिस रूद्रपुर में दलाली का कार्य करता हॅु और मैने ही धर्मेन्द्र को शुभम की दुकान बतायी थी और उक्त आरसी और बीमा शुभम को कुछ रूपये देकर बनावाया था और कहा था कि जब यह गाडी बिक जायेगी तुम्हे भी तुम्हारा हिस्सा दे देगें। धर्मेन्द्र द्वारा बताया कि मैने उक्त बोलेरो गाडी के कागजात सुखवीर के साथ रूद्रपुर जाकर कुछ रूपये देकर बनवाये थे लेकिन यह गाडी मैने चोरी नही की है। यह बोलेरो गाडी नरेश सिंह पुत्र बान सिंह निवासी ग्राम भण्डपुर थाना शहजादनगर, रामपुर व उसके भतीजे विशाल ने मिलकर चोरी चोरी की थी। मुझे नरेश सिंह ने 50 हजार रूपये का लालच दे दिया था इसलिए मैने गाडी के नकली कागज सुखवीर के साथ शुभम की दुकान पर बनवाये थे। पुलिस ने अभियुक्तों से चोरी हुई बोलेरो गाड़ी, एक लैपटाॅप, 02 फर्जी नम्बर प्लेट-यू.के. 06 एएफ 0744 तथा फर्जी आरसी व बीमा बरामद किया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0-116/19 धारा 379/411/420/467 /468/471 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
राधेश्याम प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन ,उ0नि0 कृष्णपाल सिंह थाना सिविल लाइन, रामपुर ,उ0नि0 हेमराज सिंह थाना सिविल लाइन ,हेड का0 मांगेराम थाना सिविल लाइन, का0 667 कपिल कुमार थाना सिविल लाइन, का 1223 सुनील कुमार थाना सिविल लाइन, का0 1179 रिंकू थाना सिविल लाइन, रामपुर शामिल रहे ।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…