तारिक खान
प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इस बिल्डिंग की लागत करीब चार करोड़ रुपये है। पीडब्ल्यूडी ने बिल्डिंग बनाने के लिए वाराणसी के एक शख्स को ठेका दिया है। कुछ दिन पहले आदर्श त्रिपाठी ने अपने कई साथियों के साथ वहां पहुंचकर काम रुकवा दिया था। ठेकेदार को धमकाया गया था कि अगर रुपये नहीं मिले तो दोबारा काम शुरू नहीं करवाना। तब ठेकेदार की तरफ से रोहित शुक्ला ने पैरवी शुरू की। इसको लेकर ही रोहित और आदर्श में झगड़ा शुरू हुआ था।
आदर्श ने ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी
हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस को यही जानकारी मिली है। कुछ और भी ऐसे तथ्य मिले हैं, जिसके आधार पर माना गया है कि वारदात की असली वजह चार करोड़ रुपये की बिल्डिंग का निर्माण ही है। कहा जा रहा है कि रोहित के पिता भी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार हैं और उनका संबंध वाराणसी के ठेकेदार से भी है। पुलिस के मुताबिक, छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे आदर्श ने ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था। यह भी पता चला है कि राजस्थान स्वीट हाउस के मालिक से फोन पर रंगदारी मांगने वाला शख्स भी इसी गुट से संबंधित है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।
ताबड़तोड़ छापेमारी, कई करीबियों को उठाया
सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। हॉस्टल, डेलीगेसी के साथ ही किराए पर रहने वाले कुछ छात्रों के कमरों पर दबिश दी गई। इस दौरान आठ करीबी छात्रों को उठा लिया गया। सभी से पूछताछ चल रही है। आरोपित छात्रों के मूल पते की जानकारी लेने बाद पुलिस संबंधित जिले की पुलिस से संपर्क साधा है। साथ ही अभियुक्तों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं। कुछ की लोकेशन प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास मिली है। ऐसे में आरोपितों के शहर से भागने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…