Categories: Allahabad

वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे अतीक — शाइस्ता

आफ़ताब फ़ारूक़ी

प्रयागराज । सभी पार्टी प्रत्याशियों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सारी पार्टियों ने नरेन्द्र मोदी को वाक ओवर दे दिया है। सपा, बसपा, कांग्रेस यदि ईमानदारी से मोदी को चुनौती देना चाहते हैं तो मुझे अपना समर्थन दें।
यह बातें रविवार को फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पत्रकारों से बताते हुए कहा कि यह बात हमारे पति ने कही। उन्होंने बताया कि शनिवार को मैं अपने पति फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद से मिलने गयी तो उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी फूलपुर के उपचुनाव में बसपा ने समर्थन देने की बात कही थी लेकिन ऐन वक्त पर अपना समर्थन वापस ले लिया। कहा कि मेरे पति ने पैरोल के लिए अर्जी दी है। उम्मीद है कि उन्हें जमानत मिल जायेगी। मैं सभी दल से अपने पति के लिए समर्थन की मांग करती हूं।
उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं कारणों से पैरोल नहीं मिलता है तो जेल में रहकर चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी दल अल्पसंख्यक मतदाताओं से अपने समर्थन की बात करते हैं लेकिन वाराणसी से किसी भी अल्पसंख्यक प्रत्याशी को खड़ा नहीं किया गया। ऐसे में मेरे पति अतीक अहमद अच्छा चुनाव लड़ेंगे। सभी दल को इसका समर्थन करना चाहिए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) के समर्थन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बात की थी लेकिन अतीक अहमद ने समर्थन लेने से इंकार कर दिया, वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

aftab farooqui

Recent Posts

दिव्यांग जन सशक्तिकरण संघ मध्य प्रदेश का हुआ गठन, सपना चौहान अध्यक्ष, सचिव बने मोहन चौहान बने

अनुपम राज डेस्क: खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के प्रांगण खंडवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर…

6 hours ago

प्रयागराज: कोरांव में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत, सात गंभीर

अजीत कुमार प्रयागराज: जिले के कोरांव के संसारपुर में डायरिया से सगी बहनों वंदना (18)…

6 hours ago

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

15 hours ago