आफ़ताब फ़ारूक़ी
प्रयागराज । सभी पार्टी प्रत्याशियों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सारी पार्टियों ने नरेन्द्र मोदी को वाक ओवर दे दिया है। सपा, बसपा, कांग्रेस यदि ईमानदारी से मोदी को चुनौती देना चाहते हैं तो मुझे अपना समर्थन दें।
यह बातें रविवार को फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पत्रकारों से बताते हुए कहा कि यह बात हमारे पति ने कही। उन्होंने बताया कि शनिवार को मैं अपने पति फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद से मिलने गयी तो उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी फूलपुर के उपचुनाव में बसपा ने समर्थन देने की बात कही थी लेकिन ऐन वक्त पर अपना समर्थन वापस ले लिया। कहा कि मेरे पति ने पैरोल के लिए अर्जी दी है। उम्मीद है कि उन्हें जमानत मिल जायेगी। मैं सभी दल से अपने पति के लिए समर्थन की मांग करती हूं।
उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं कारणों से पैरोल नहीं मिलता है तो जेल में रहकर चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी दल अल्पसंख्यक मतदाताओं से अपने समर्थन की बात करते हैं लेकिन वाराणसी से किसी भी अल्पसंख्यक प्रत्याशी को खड़ा नहीं किया गया। ऐसे में मेरे पति अतीक अहमद अच्छा चुनाव लड़ेंगे। सभी दल को इसका समर्थन करना चाहिए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) के समर्थन के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बात की थी लेकिन अतीक अहमद ने समर्थन लेने से इंकार कर दिया, वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…