Categories: UP

हाई स्कूल का रिजल्ट दिखाने से मना करने की बात को लेकर घायल करने वाले तीन गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर  जनपद दिनांक 27-04-2019 को वादी सुरेन्द्र कुमार पुत्र शान्ति प्रसाद नि0 मो0 रौरा कलाॅ थाना मिलक, रामपुर के भाई को राजकुमार पुत्र कोमिल चरण ,मुकेश , सोल्जर , कमल पुत्र गण राजकुमार नि0गण रौरा कलाॅ थाना मिलक द्वारा हाई स्कूल का रिजल्ट दिखाने से मना करने की बात को लेकर वादी के भाई राजेन्द्र को गाली गलौच करते हुए उसके पेट में जान से मारने की नियत से चाकू से वार कर घायल दिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना मिलक, रामपुर पर मु0अ0सं0-207/2019 धारा 307/504/34 भादवि पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 29-04-2019 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभि0गण राजकुमार पुत्र कोमिल चरण, मुकेश पुत्र राजकुमार तथा सोल्जर पुत्र राजकुमार निवासी गण रौरा कला थाना मिलक, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी तथा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

aftab farooqui

Recent Posts