Categories: PoliticsUP

अब्बास अंसारी ने भरा आजमगढ़ में दंभ, अखिलेश यादव को रिकार्ड मतों से जितायेगे आजमगढ़ में हम

संजय ठाकुर.

आजमगढ़. पूर्वांचल में यूथ आइकान बनकर उभरे मऊ सदर विधायक मुख़्तार अंसारी के पुत्र बसपा नेता अब्बास अंसारी ने आज अखिलेश यादव के लिए आजमगढ़ में चुनाव प्रचार किया. आजमगढ़ के मुबारकपुर में बसपा के युवा नेता अब्बास अंसारी गठबंधन के प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वोट मांगकर भारी मतों से जिताने की अपील किया।

अब्बास अंसारी ने मुबारकपुर में कई महत्त्वपूर्ण लोगों से मिलकर और युवाओं से आह्वान किया कि भैया अखिलेश यादव को भारी मतों से जिताकर इतिहास रच दें। उन्होंने कहा कि देश में इस समय महागठबंधन से महापरिवर्तन होने जा रहा है पिछले पाँच सालों में भाजपा ने देश में भय अराजकता और डर का माहौल पैदा किया है। भाई को भाई से लड़ाने वाली भाजपा के दिन लद गये है, देश की जनता अब जग चुकी है इनके झूठे फरेबी और जुमलों से परेशान है।

उन्होंने भाजपा पर वार करते हुवे कहा है कि भाजपा वाले बताये हर साल दो करोड़ रोजगार का क्या हुआ, आदर्श गांव का क्या हुआ, नोटबंदी, जीएसटी से कितना फायदा हुआ, किसानों की आय दोगुनी हुई क्या, स्मार्ट सिटी, निर्मल गंगा, काला धन, का क्या हुआ। अब्बास अंसारी ने कहा कि बहन जी के फैसले से भाजपा वालो को नींद नही आ रही है। महागठबंधन से महापरिवर्तन होने जा रहा है देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है ।

अब्बास अंसारी के साथ अब्दुल मजीद प्रतिनिधि चेयरमैन मुबारकपुर, अब्दुल हक, हाजी मंजूर, नीरज सिंह, अविनाश यादव, शहबाज़ खाँ जिला पंचायत सदस्य, शाहिद लारी, डा0 अख्तर आदि साथ रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago