Categories: Accident

पेट की आग बुझाने को जले चूल्हे की चिंगारी ने खाक किया सब कुछ

नुरुल होदा खान

सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के भड़ीकरा में गुरुवार की देर शाम खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में दो परिवारों की चार रिहायशी झोपड़ियों सहित उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। गांव के रमाकांत राजभर और सुदर्शन राजभर के सड़क के किनारे झोपड़ियां बनाकर रहते हैं।

घर की महिलाएं शाम को खाना बना रही थी कि अचानक चुल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। अभी परिजन आग बुझाने का प्रयास कभी रहे थे तभी आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतने भयंकर रूप से निकल रही थी कि समीप जाने का किसी का साहस नहीं हो रहा था। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी तरीके से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तब तक बहुत देर हो चुकी थी और झोपड़िया तथा उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह से जलने लगा। वहीं झोपड़ियों में रखे हुए दो सिलेंडर आग.की चपेट में आकर तेज धमाके के साथ पर फट गए। सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान संजय राय, एसएचओ राम सिंह हमराहियों सहित पहुंच गए। पर आग इतनी भयंकर थी कि सब मूकदर्शक बनकर खड़े रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago