कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के 128वें जयन्ती पर रविवार को देर रात क्षेत्र में नवयुवक समिति अदरी, खजुरी, शाहपुर, इंदारा आदि जगहों पर आकर्षण झाकियों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी।
नगर पंचायत अदरी में मुख्य अतिथि सुषमा सिविल जज जौनपुर ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सिविल जज साहिबा ने कहा कि बाबा साहब ने भारत का संविधान बनाकर देश के दबे पिछडे दलित समाज को उनका अधिकार दिलाने का मार्ग बनाया था। जिस पर चलकर दलित आज विकास के पथ पर अग्रसर है। हमे उनके आचरण का अनुषरण करना चहिए। क्षेत्र के इस अवसर पर समिति के चन्दन सुबोध, नरेन्द्र सुबोध, अकील अहमद, अमरेंद्र, जगदीश राम, बाबूराम मास्टर , सुबॉस मास्टर ,कन्हैया लाल आदि लोग उपस्थित रहे।
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :भारत के प्रथम विधिमंत्री एवं संविधान निर्माता डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती समारोह घोसी नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाया गया । जिसमें उनके अनुयायियों ने उनके पथ चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया ।
घोसी नगर के बड़ागांव पूरब मुहल्ले के लोगों ने डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को सजाकर जुलूस निकाल कर लोगों को जागृत किया । ताकि डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की तरह पढ़ लिख कर समाज में उन्नति कर सकें । यह जुलूस बड़ागांव बाजार से निकल कर बड़ागांव मोड़ , मधुबन मोड़ , मदरसा शमशुल ओलूम होते हुए पुनः बड़ागांव बाजार के बाद बड़ागांव पूरब मुहल्ले में आकर समाप्त हुआ । वही बड़ागांव उत्तरी राजभर मुहल्ले में भी जयंती समारोह मनाया गया । जिसमें डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर समीर कुमार , सागर कुमार , अंटू प्रसाद , मंटू प्रसाद , सुग्रीव कुमार , रामप्यारे , मनोज कुमार , गुड्डू कुमार , रुपेन्द्र भारती , विनोद कुमार आदि उपस्थित रहें । वही धरौली , दौलतपुर , जमालपुर विक्कमपुर , रघौली , माछिल जमीन माछिल , कस्बा खास मुस्किया आदि स्थानों पर भी मनाया गया ।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…