आफ़ताब फारुकी
नई दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बनने की राह पर चले गौतम गंभीर पर एक गंभीर आरोप आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को लगाया है। पार्टी का दावा है कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है और आप ने उनके खिलाफ इस मामले में तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की है। पूर्वी दिल्ली से आप की उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि यह आपराधिक मामला है और गंभीर को तत्काल अयोग्य करार दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में गंभीर के खिलाफ तीस हजारी अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। आतिशी ने आरोप लगाया कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं और उन्हें इस अपराध के लिए एक साल तक की कैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है। गंभीर की तरफ से इस मामले में अभी प्रतिक्रिया नहीं मिली है और न ही पार्टी के तरफ से कोई बयान आया है।
बताते चले कि क्रिकेट के मैदान से गौतम गंभीर सीधे राजनीती के मैदान में उतर कर संसद तक पहुचना चाहते है। उन्हें पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वही राजनीत के मैदान पर पहली इनिंग खेलने उतरे गौतम गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना को चुनाव मैदान में उतारा है। राजनीत के पहले ही दिन गंभीर को आतिशी के बाउंसर झेलने पड़े है। वही प्रकरण में सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के दोनों वोट की पर्ची वायरल हो रही है.
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…