Categories: Politics

पहली बार भाजपा के मस्त पहुचे बलिया, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

विकास राय

बलिया. बलिया लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद सांसद विरेंद्र सिंह मस्त के प्रथम आगमन पर उनके काफिला में सैकडो गाड़ियां व लगभग 5000 लोगों का काफिला होने के कारण लोगों में काफी उत्साह था. गाजीपुर जनपद का शहीदी धरती मुहम्मदाबाद तहसील कठवामोड से आरंभ होता है इसलिए मुहम्मदाबाद की विधायका अलका राय .उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी .विधायक वैरियां सुरेन्द्र सिंह.पुर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य जितेन्द्र नाथ पांडेय.जमानिया विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह के द्वारा लोकसभा बलिया के प्रत्याशी विरेन्दर सिंह मस्त के आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया गयाl इसके बाद काफिला मुहम्मदाबाद की तरफ बढ़ने पर शहबाज कुली .फिरोजपुर .गौसपुर. हरिहरपुर में जगह-जगह माल्यार्पण कर बहुत ही गर्मजोशी के साथ गगनभेदी नारों की गूंज के साथ तेज धूप एवम गर्मी में उनका भव्य स्वागत किया गया।

बिरेंद्र सिंह मस्त के द्वारा भाजपा के पुर्व विधानसभा प्रत्याशी विरेन्द्र राय व वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश वर्मा के नेतृत्व में मुहम्मदाबाद के शहीद पार्क में डा शिव पूजन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के मुहम्मदाबाद तहसील पर 18 अगस्त को शहादत देने वाले अष्ट शहीदो को नमन किया गया।शहीद पार्क मुहम्मदाबाद से इस काफिला के बलिया की धरती के लिए प्रस्थान करते समय रघुवर गंज,परसा ,राजापुर के लोगों के द्वारा माल्यार्पण किया गया।लोकसभा प्रत्याशी के द्वारा करिमुद्दीनपुर में चट्टी पर रूस्तमे हिन्द. हिन्द केशरी मंगला राय पहलवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। काफिला इक्यावन शक्ति पीठ में से एक प्रमुख पीठ माँ कष्टहरणी धाम पर पहुंचा।मां कष्ट हरणी के दरबार में विरेन्द्र सिंह मस्त के द्वारा माथा टेक कर अपने चुनावी जीत के लिए प्रार्थना की गई।इसी तरह सड़क के किनारे हर गांव में काफिले को रोक रोक कर भाजपा प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह मस्त का माल्यार्पण किया गया ।

प्रत्याशी बनने के बाद प्रथम आगमन पर क्षेत्र कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह थाl मोदी जिंदाबाद हर-हर महादेव .विरेन्दर सिंह मस्त जिन्दाबाद के नारे लगते रहे थेl वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंदर सिंह ;जिला महामंत्री श्याम राज तिवारी ;मंगला यादव ;विनोद राय ,सतीश चंद्र उर्फ़ गुड्डू राय; पुर्व ग्राम प्रधान पप्पू राय ;ग्राम प्रधान संजू जायसवाल .रामशीश यादव .वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णा नन्द राय. संपूर्णानंद उपाध्याय .ओम प्रकाश कुशवाहा .वाराचवर मंडल महामंत्री शिवजी सिंह .संजय श्रीवास्तव.ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजापुर अश्वनी कुमार राय, रामजी गीरी. अर्जून यादव .विजय शंकर यादव .दिनेश राय गुड्डू. कश्यप.योगेन्द्र तिवारी. राजेश राय बब्लू.भोला राय.पप्पू सिंह.मनोज सिंह.नर्वदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य.समेत हजारो शुभचिंतकों. कार्यकर्ताओ के द्वारा बलिया के लोकसभा प्रत्याशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago