अंजनी राय
बांसडीह(बलिया)। नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार ने विकास की योजनाओं मे कभी भी अगड़ा पिछड़ा की बात नहीं सोचा सोचा तो कैसे देश के लोगों का विकास हो और वैसी ही योजनाओं का शुभारंभ किया। यह बातें बांसडीह में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के संवोधन की शुरुआत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिस दिन मोदी जी का मतदान हो रहा होगा उसी दिन यहां भी मोदीजी के लिए मतदान हो रहा होगा और इस बार मुझे विश्वास है कि आप लोग 2014 के चुनाव से भी अधिक मतो से रविंद्र कुशवाहा को विजयी बना कर नरेद्र मोदी को बहुमत की सरकार बनवाएंगे।
कहाकि रही बात पिछड़े वर्ग की तो भारत का प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग से,प्रदेश का उपमुख्यमंत्री भी पिछड़े वर्ग से तो इस क्षेत्र का सांसद भी पिछड़े वर्ग से है लेकिन भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ जितना विकास केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया । यह बात उन्होंने जनता से भी पुछा तो जनता हाँ मे हांथ हिला कर स्वीकृति दी।
कहा कि अब तक समझौता कि सरकारें थी और समझौता था कि आप राज्य में लूट करें हम कोई जांच नहीं कराएंगे।जब केंद में 2014मे नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तो पता चला 8हजार करोड़ फर्जी नामो से जनता की कमाई को लूटा जाता रहा जिसे भाजपा की सरकार ने रोक कर विकास के कामो मे लगाया गया। केंद में सरकार बनेगी भाजपा की जिसमें हमारे पार्टी की संकल्प पत्र में है कि 60वर्ष के किसानों को पेंशन, किसानों के लिए एक लाख तक के बैंक ऋण पर पांच वर्षों तक कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।कहा कि कांग्रेस का हाथ दुश्मनों के साथ के लिये है । इसके पूर्व सभा को द्वाबा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि महाभारत की लड़ाई में एक केशव थे आज हमारे पास भी केशव हैं जिनके नेतृत्व में लोक सभा का चुनाव में फतह करना हैं ।
सिंह ने बसपा पर कटाच्छ करते हुए कहा की जिसकी जितनी गगरी भारी वही बसपा का नेता हैं । साथ ही सपा पर कहा की मुलायम सिंह यादव के परिवार में भगवान अगर उनको तीन सौ बेटा दिए होते तो केवल प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सांसद, विधायक तक ही सीमित नही रहते ब्लाक अध्यक्ष भी उन्ही के परिवार से होता । उन्होंने कहाकी इस बार के लोक सभा चुनाव में एक तरफ देश को लूटने वाले हैं दूसरे तरफ देश को बचाने वाले नरेन्द्र मोदी जी हैं। धनंजय कनौजिया, संजय यादव, काली चरण और रविंद्र कुशवाहा ने संवोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे और संचालन माधो जी ने किया।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…