Categories: Politics

कांग्रेस ने जारी किया 18 प्रत्याशियों की लिस्ट – वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा लड़ेगे सलेमपुर लोकसभा से चुनाव, जाने किसको मिला चंदौली और गाजीपुर से टिकट

आफताब फारुकी

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने वाराणसी से सांसद रहे डॉ राजेश मिश्रा को सलेमपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है। डॉ राजेश मिश्रा सलेमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने गाजीपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिन्हा के खिलाफ अजीत प्रताप कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। कुल 18 प्रत्याशियों के नामों वाली इस लिस्ट में यूपी की 8 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। जबकि यूपी की एक सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है। जिस सीट पर प्रत्याशी बदला है वह है मोहनलाल गंज की सीट। मोहनलालगंज में रमाशंकर भार्गव की जगह आर के चौधरी को टिकट दे दिया है।

इस लिस्ट में कांग्रेस ने अबेडकरनगर से उम्मीद सिंह निषाद, गोंडा से अनुप्रिया पटेल की माँ कृष्णा पटेल, बस्ती से राजकिशोर सिंह, सलेमपुर से राजेश मिश्रा, जौनपुर से देवेन्द्र मिश्रा, गाजीपुर से अजीत प्रताप कुशवाहा, चंदौली से शिवकन्या कुशवाहा और भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थमने वाले बाहुबली रमाकांत यादव को भदोही से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। एक बार फिर बहुप्रतीक्षित सीट वाराणसी से नाम का एलान नही हुआ है।

इस लिस्ट में हरियाणा की 6 सीटों, मध्यप्रदेश की तीन और यूपी की 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट (सुरक्षित) से कुमारी सैलजा, सिरसा (सुरक्षित) सीट से अशोक तंवर, रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, भिवानी महेंद्रगढ़ से श्रुति चौधरी, गुड़गांव से कैप्टन अजय सिंह यादव और फरीदाबाद लोकसभा सीट से ललित नागर को उम्मीदवार बनाया है। एमपी की तीन सीटों में भिंड (सुरक्षित) सीट से देवाशीष जरारिया, ग्वालियर से अशोक सिंह, धार (सुरक्षित) सीट से दिनेश गिरवाल को टिकट दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 hour ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago