सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम पाभी निवासी शमशाद ने विगत 22 मार्च को अपने 30 वर्षीय पुत्र का अपहरण हो जाने के संदर्भ में 3 लोगों पर शक जाहिर करते हुए उन्हें नामजद कराया था। घटना के मामले ने उस समय एक नया मोड़ ले लिया जब 1 अप्रैल की शाम कल्याण पुरी दिल्ली में उसका शव मिलने की जानकारी मिली। पीड़ित ने सूचना के बाद तुरंत संबंधित थाने पर पहुंचकर अपने पुत्र की शिनाख्त की जहां पुलिस ने अगले दिन उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि पाभी निवासी शमशाद उर्फ पप्पू ने 22 मार्च के दिन अपने 20 वर्षीय पुत्र मौज हसन उर्फ मौजी को ग्राम दोहरा (हापुड़) निवासी मजीद पुत्र सलीम, ताहीर उर्फ तौली, व कामिल पुत्र मकसूद द्वारा बिना बताए गांव में स्थित जफरु के घर से एक सेंट्रो कार में बैठाकर ले जाने के मामले में उक्त तीनों के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस और परिजन उसी दिन से उसकी तलाश में लगे थे।
1 अप्रैल की शाम अचानक अपहृत के पिता शमशाद को दिल्ली पुलिस द्वारा कल्याण पुरी नाले से एक युवक का शव बरामद होने की सूचना देते हुए उसे थाने आकर मृतक की पहचान करने के लिए कहा गया। शमशाद ने तुरंत दिल्ली के उक्त थाने पहुंचकर जब मृतक का फोटो देखा तो उसके होश उड़ गए, जो उसी का पुत्र था। मामले की जानकारी ट्रोनिका सिटी थाने पर दिए जाने के बाद अगले दिन सुबह दिल्ली थाने पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द करा दिया। जिन्होंने शव को अपने निवास स्थान लोनी पर लाने के बाद उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया। जिसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…