Categories: Crime

अपहृत लड़के का दिल्ली नाले में मिला शव

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम पाभी निवासी शमशाद ने विगत 22 मार्च को अपने 30 वर्षीय पुत्र का अपहरण हो जाने के संदर्भ में 3 लोगों पर शक जाहिर करते हुए उन्हें नामजद कराया था। घटना के मामले ने उस समय एक नया मोड़ ले लिया जब 1 अप्रैल की शाम कल्याण पुरी दिल्ली में उसका शव मिलने की जानकारी मिली। पीड़ित ने सूचना के बाद तुरंत संबंधित थाने पर पहुंचकर अपने पुत्र की शिनाख्त की जहां पुलिस ने अगले दिन उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।

मृतक फाइल फोटो

उल्लेखनीय है कि पाभी निवासी शमशाद उर्फ पप्पू ने 22 मार्च के दिन अपने 20 वर्षीय पुत्र मौज हसन उर्फ मौजी को ग्राम दोहरा (हापुड़) निवासी मजीद पुत्र सलीम, ताहीर उर्फ तौली, व कामिल पुत्र मकसूद द्वारा बिना बताए गांव में स्थित जफरु के घर से एक सेंट्रो कार में बैठाकर ले जाने के मामले में उक्त तीनों के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस और परिजन उसी दिन से उसकी तलाश में लगे थे।

1 अप्रैल की शाम अचानक अपहृत के पिता शमशाद को दिल्ली पुलिस द्वारा कल्याण पुरी नाले से एक युवक का शव बरामद होने की सूचना देते हुए उसे थाने आकर मृतक की पहचान करने के लिए कहा गया। शमशाद ने तुरंत दिल्ली के उक्त थाने पहुंचकर जब मृतक का फोटो देखा तो उसके होश उड़ गए, जो उसी का पुत्र था। मामले की जानकारी ट्रोनिका सिटी थाने पर दिए जाने के बाद अगले दिन सुबह दिल्ली थाने पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द करा दिया। जिन्होंने शव को अपने निवास स्थान लोनी पर लाने के बाद उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया। जिसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago