Categories: Crime

ग्राहक सेवा केंद्र पर बंधक बना असलहे के बल पर लूट

फारुख हुसैन

बेहजम खीरी / नीमगाँव कस्बे मे आर्यव्रत बैक (इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैक )के बीसी केन्द्र पर असलाहा धारी बदमाशो ने बैक मित्र को बंधक बनाकर की जम कर लूट पाट

घटना की सूचना पर मितौली सीओ व इंस्पैक्टर पान सिह ने पहुँच कर की तहकीकात भुक्त भोगी ने थाने पर पहुँच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया है पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों के माध्यम से घटना के  खुलासे के प्रयास में जुटी है बताते हैं नीमगांव कस्बे में किसान इंटर कॉलेज के सामने इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक जो आर्यावर्त बैंक के नाम से संचालित है जिसके सेवा केंद्र  पर आज दोपहर 2:00 बजे दो  सशस्त्र बदमाशों ने बैंक मित्र कुल्दीप कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी तिगोडवा नीमगांव कोअसलहे की नोक पर  बंधक बनाकर  88 हजार नगद कैश व लैपटाप और मोबाइल लूटकर फरार हो गए बैंक मित्र ने बताया इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा से कल 10 अप्रैल को ₹80000 की नकदी को निकाल कर खाताधारकों वितरित करने के लिए लाए थे और गांव के ही एक खाताधारक के ₹40000 की नकदी जमा करने के लिए रखी गई थी जो खाते में जब तक जमा करते तब तक बदमाशों ने धावा बोलते हुए हमें गन प्वाइंट पर लेते हुए बंधक बनाकर बैंक के अंदर लूटपाट की जिसकी तहरीर  नीमगांव कोतवाली पुलिस को दी गई है वहीं नीमगांव कोतवाली स्पेक्टर पान सिंह ने बताया की पीड़ित से तहरीर ले ली गई है तहरीर के  आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं पुलिस खुलासे के लिए कस्बा नीमगांव के साथ-साथ कस्बा बेहजम के बेहजम नीम गांव मार्ग पर लगे दुकानदारों के सीसीटीवी  फुटेज खंगालने के साथ साथ  पुलिस कई एंगल से घटना के खुलासे के प्रयास में जुटी है

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago