मुकेश कुमार
मधुबन (मऊ): मधुबन थाना क्षेत्र के गुरूम्हा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत के बाद पुरे गांव मे सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया लड़की के पिता ने पति सहित पांच ससुराल जनो पर दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
शशिप्रभा पत्नि संतोष मोदनवाल के घर के लोग गांव के सिवान स्थित माता काली के मन्दिर पर पुजा अर्चना करने गए हुए थे घटना के समय शशिप्रभा घर पर अकेली थी।देर साम जब पुजा अर्चाना के बाद परिवार के सदस्य घर आए तो देखा कि शशिप्रभा अचेताअवस्था में गिरी पडी है।जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराए जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया इस बात की सूचना पति संतोष मोदनवाल द्वारा मृतका के पिता गोपाल पुत्र झब्बर लाल निवासी पडतावल थाना श्यामदेउवा जनपद महराज गंज को दिया।
गोपाल ने अपनी पुत्री की शादी 10 मार्च 2017 को गुरूम्हा निवासी हरिशंकर मोदनवाल के पुत्र संतोष के साथ किया था।इनका कहना है कि शादी के कुछ ही दिनो बाद से ही ससुराल के लोगो द्वारा दहेज में दो लाख नगद व वाइक की मांग किया जाने लगा मेरी पुत्री जब इसका विरोध करती तो मारपीट कर प्रताडित किया जाता।ससुराल के लोगो ने कई बार मिट्टी का तेल छिडक कर जलाने का प्रयास किया था लेकिन सामाजिक लोक लाज के चलते लोगो द्वारा सुलह करा दिया गया।पिता का आरोप है कि इनकी पुत्री को इसी कारण विषाक्त पदार्थ खिलाकर ससुराल जनो ने हत्या कर दिया है।इस मामले में पुलिस ने पति ,ससुर ,सास ,जेठ व जेठानी के खिलाफ सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्डम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…