ए. जावेद
वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा लोक सभा चुनाव 2019 के परिपेक्ष्य में थाना कैंट क्षेत्र हो रहे मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कैंट को निर्देशित किया गया था। मोटर साइकिल चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह व स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी कैंट डा0 अनिल कुमार की टीम को अर्न्तप्रांतीय मोटर साइकिल चोरों के गिरोह का सरगना अपने 05 साथियों सहित गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त हुई और उनके कब्जे से 21 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 01 अदद कटा इंजन व 06 अदद विभिन्न गाड़ियों के नम्बर प्लेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
बताया कि क्योंकि हम लोग स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले लड़कों को बेच देते थे। जिससे की अपना स्कूल/ कालेज का आई0 कार्ड0 दिखाकर पुलिस से आसानी से बच जाते थे। जिससे हम लोगों से गाड़ियों की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही थी और आसानी से बिक भी जा रही थी। लोगों को किसी प्रकार का शक भी नही होता था क्योंकि बबलू राजभर(मिस्त्री) के मोटर साइकिल सर्विस सेन्टर से गाड़ियों को आसानी से बेचा जाता था। जिससे आम लोग समझते थे कि गाड़ियां सर्विसिंग के लिये आती जाती हैं। यह कार्य हम लोग लगभग 02 वर्षों से कर रहे हैं। हम लोग एक गैंग बनाकर गाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रों से चुराकर बेचते हैं जिससे काफी पैसा आसानी से मिल जाता था। जिसे आपस मे हम लोग बांट लेते थे, और मंहगें कपड़े जूते व अच्छी-अच्छी मोड़ीफाइड गाड़ियां खरीदते थे तथा अपनी अपनी गर्ल फ्रेन्डों को काफी महंगे गिफ्ट खरीदते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तो में शुभम सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी मरूई सरैया थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, सचिन कुमार गौतम पुत्र पवारू राम निवासी बरई ककरहिया थाना केराकत जौनपुर, बबलू राजभर (मिस्री) पुत्र नरायन राजभर निवासी नुआंव बराई थाना केराकत जौनपुर, सुभाष कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी जाठी सिंधौरा थाना फूलपुर वाराणसी एवं दीपक कुमार पटेल पुत्र श्याम सुन्दर पटेल निवासी घुरीपुर थाना सारनाथ वाराणसी है।
अपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 486/19 धारा 379,419,420,467,468,471,411,413,414 भा0द0वि थाना कैंट वाराणसी
2. मु0अ0सं0 308/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैंट वाराणसी ।
3. मु0अ0सं0 476/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैट वाराणसी ।
4. मु0अ0सं0 445/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कैंट वाराणसी ।
इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों के अन्य अपराधिक इतिहास की जाँच की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नि0 विजय बहादुर सिंह प्र0 नि0, उ नि अशोक कुमार, अंजनी कुमार मिश्र चौकी प्रभारी कचहरी, सुनील कुमार यादव, हे0का0 धर्मदेव चौहान एण्टी क्राइम टीम, हे0का0 प्रेमचन्द्र सिंह एण्टी क्राइम, का0 रामानन्द यादव एण्टी क्राइम टीम, का0 संतोष शाह एण्टी क्राइम, का0 राम बचन पासवान, का0 बृजेश कुमार त्रिशुलिया, का0 भरत राय, मुख्य आरक्षी चालक दीपक कुमार सिंह थाना कैंट वाराणसी शामिल थे।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…