Categories: Crime

बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता – एक इनामिया सहित कुल तीन बदमाश चढ़े मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे, कुल 11 अपराधो का हुआ खुलासा

अंजनी राय

बलिया: आगामी लोक सभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा शातिर एवं इनामिया अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 09.04.2019 को प्रभारी निरीक्षक नगरा, प्रभारी स्वाट व प्रभारी सर्विलांस बलिया को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना नगरा के कई मुकदमो मे वांछित अभियुक्त रमेश हरिजन जिसने अपने साथियो के साथ दिनांक 08.04.2019 को थाना नगरा क्षेत्र मे फल व्यवसायी को असलहा सटा कर 50000/- रु0 की रंगदारी टैक्स की मांग किया था तथा रेकुआंनसीरपुर तिराहे पर वकील को ओवर टेक कर उसके साथ गाली गलौज किया था जो अपने साथियो के साथ 02 मोटर साइकिल से रामबारी से दादा की चट्टी होते हुए नगरा मे रंगदारी वसूलने जाने वाले है।

इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम के साथ रामबारी मोड़ पर गाड़ाबन्दी कर बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे। समय 19.30 बजे रामबारी की तरफ से दो मोटर साईकिल तेजी से आती दिखाई दी जिनकें नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च के इशारे से रोकने का प्रयास किया गया तो वे लोग मोटर साईकिल तेजी से मोड़कर भागना चाहे संतुलन खराब हो जाने के कारण लड़खड़ाकर गिर पड़े,उन्होने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, पुलिस टीम द्वारा अपनी जान बचाते हुए बदमाशों को घेरकर मौके से पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर फायर करते हुए भाग गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछ-ताछ में वे अपना नाम तौकिर खान उर्फ छोटे खान, रमेश हरिजन तथा अजय कुमार उर्फ गुड्डू तथा फरार व्यक्ति का नाम राजू बताया। जामा तलाशी में उक्त अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद पिस्टल 02 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर, 02 अदद तमंचा 05 अदद जिंदा 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01अदद लैपटाप, 02 अदद मोबाइल ,01 अदद बायोमैट्रिक मशीन व 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल तथा लूट के 4400/- रूपये बरामद हुई।

पुछ-ताछ में उपरोक्त ने बताया कि हम लोग लूटरें हैं हमारे पास नाजायज असलहें हैं। जिससे हम लोगों को डरा धमकाकर लूट तथा विरोध करने पर उन्हें गोली मार देते हैं। हम लोगों ने दिनांक 13.09.2018 को ताड़ीबड़ागाँव में लूट का विरोध करने पर गैस एजेंसी के सेल्समैन की गोली मार कर हत्याकर दी गयी थी तथा उसका रूपयों से भरा बैग लूट लिया था। दिनांक 04.02.19 को रघुनाथपुर आईटीआई कालेज के पास से अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक का बैग लूटा था जिसमें रूपये, लैपटाप, बायोमेट्रिक व अन्य कागजात थे। दिनांक 11.02.2019 को छितना नहर से एक सोनार की मोटरसाइकिल लूटी थी जिसकी डिग्गी में रूपये व जेवरात थे। उसी दिन एक लड़के को सिसवार चट्टी के पास उसका बैग लूटते समय गोली मार दी थी। दिनांक 08.04.2019 को हम लोगों द्वारा थाना नगरा क्षेत्र में एक फल आढ़तिया को असलहा सटाकर 50000/- रूपये रंगदारी टैक्स की मांग की गयी थी। इसके अलावा चोरी व लूट तथा रंगदारी की दर्जनों घटनाये हम लोगों द्वारा अपने भिन्न भिन्न साथियों के साथ थाना नगरा, रसड़ा, सुखपुरा व जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में तथा पड़ोसी जनपदों में की गयी है।

इस सम्बन्ध में थाना नगरा पर अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया जा रहा है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1-रमेश हरिजन पुत्र रामबृश्र निवासी भघमलपुर थाना नगरा जनपद बलिया।

(जो 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित है एवं कई बार जघन्य अपराध में जेल जा चुका है)

2- तौहिर खाँ उर्फ छोटे खाँ पुत्र फुन्नन खाँ निवासी पश्चिम मोहल्ला थाना नगरा जनपद बलिया।

3-अजय कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र सुबाष निवासी इसारी रामबारी थाना नगरा जनपद बलिया।

रमेश हरिजन का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि लूट, रंगदारी और नया प्रकरण के उसके ऊपर बलिया जनपद में कुल 18 मुक़दमे दर्ज है और उसके ऊपर पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा है. इस गिरफ़्तारी से जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज कुल 11 अपराधो का अनावरण हुआ है.

बरामदगी-

1- 01 अदद पिस्टल 02अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर

2- 02 अदद तमंचा 05 अदद जिंदा 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

3- 02अदद चोरी की मोटर साइकिल (UP 54 U 4230 ग्लैमर) व (UP60 N 1423)

4- 01अदद लैपटाप

5- 02 अदद मोबाइल ।

6- 01 अदद बायोमैट्रिक मशीन ।

7- लूट के 4400 रूपये ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में यादवेन्द्र पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक नगरा मय हमराह, उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम मय हमराह एवं उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम मय हमराह शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

13 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

14 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

14 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

14 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

16 hours ago