Categories: Crime

मऊ : अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 03 शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार

संजय ठाकुर

मऊ :लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.04.2019 को प्रातः स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर ढेकुलिया घाट पुल के नीचे तीन शातिर असलहा तस्करों के कब्जे से एक पिस्टल सहित कुल 10 अवैध तमंचे, 15 जिंदा/खोखा कारतूस, 03 मैगजीन एवं असलहे बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध असलहों को बनाते हैं तथा बेचते हैं, किसी को कोई शक न हो इसलिये स्थान बदल-बदल कर आधी रात के बाद सूनसान जगह पर इन उपकरणों को बनाते हैं तथा बेचते हैं, चुनाव का दौरा चल रहा है इस समय काफी अवैध असलहों की मांग चल रही है तथा यही हम लोगों के जीविकोपार्जन का जरिया है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 185/19 धारा 5/7/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

1. रामअधार पुत्र स्व0 जगरुप हरिजन निवासी गोछा थाना मुबारकपुर आजमगढ़।
2. राजेश पुत्र रामविलास निवासी भिखारीपुर थाना घोसी मऊ।
3. सलाउद्दीन खान पुत्र स्व0 सरफुद्दीन निवासी हरपुर थाना सरायलखंसी मऊ।

बरामदगी-

1. 08 तमंचा 315 बोर।
2. 01 पिस्टल 32 बोर।
3. 01 तमंचा 32 बोर।
4. 03 मैगजीन।
5. 09 जिंदा कारतूस (315 बोर 07, 7.62 एमएम 01, 32 बोर 01)।
6. 06 खोखा कारतूस (12 बोर 04, 32 बोर 02)।
7. असलहे बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण (लोहे की नाल 08, 07 अदद फर्मा, ड्रिल मशीन, 01 अदद भठ्ठी मशीन, निहाई, लोहे की पाइप व चद्दर, छेनी, रेती, हथौड़ी, पिलास, कोयला व तमंचे बनाने के छोट-छोटे यंन्त्र इत्यादि)।
उक्त गिरफ्तार/बरामदकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago