Categories: Accident

प्रेस करते करंट से विवाहिता पुत्री की मौत

प्रदीप दुबे विक्की

औराई,भदोही। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊपरौठ गांव में शुक्रवार को घर में पड़े शादी समारोह पर ससुराल से घर आई विवाहिता पुत्री की कपड़ा प्रेस करते समय करंट के चपेट में आकर मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औराई थाना क्षेत्र के उपरौठ निवासी राजेंद्र मिश्र के घर 16 अप्रैल को बारात आने वाली है । शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजेंद्र मिश्र के घर रिश्तेदारों के साथ उनके सभी पुत्र एवं विवाहित पुत्रियां घर आई हुई है । इस दौरान सभी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं । इसी को लेकर शुक्रवार को राजेंद्र मिश्र की विवाहिता पुत्री सरिता (काल्पनिक नाम) घर पर कपड़े में प्रेस कर रही थी,कि अचानक प्रेस में करंट उतरने के चलते विद्युत चपेट में आकर उसकी मौत हो गई । पुत्री की मौत से समूचे परिवार में मातम का माहौल व्याप्त है।

pnn24.in

Recent Posts